30 तक फसल कटनी की रिपोर्ट सौंपे डुमरा. जिला कृषि कार्यालय में डीएओ पीके झा ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. करीब तीन माह के बाद किसानों के हित में यह बैठक बुलायी गयी थी. मौके पर फसल जांच कटनी व कृषि यांत्रिकीकरण योजना की समीक्षा की गयी. डीएओ ने कृषि समन्वयकों से 30 नवंबर तक फसल जांच कटनी का रिपोर्ट सौंपने को कहा. यंत्रों के लिए आनलाइन आवेदन बीएओ व समन्वयकों को यंत्रों के लिए किसानों का आवेदन आनलाइन निबंधित कराने का निर्देश दिया गया. अधिक से अधिक किसानों का आवेदन निबंधित कराने के साथ-साथ दो लाख रुपये तक का अनुदान वितरण कराने का निर्देश दिया गया. बोखड़ा व सुरसंड में कम निबंधन समीक्षा में सामने आया कि बोखड़ा व सुरसंड प्रखंड में सबसे कम किसानों का आवेदन निबंधित कराया जा सका है. इस पर डीइओ ने असंतोष व्यक्त किया. मिट्टी जांच नमूना संग्रह कर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी करने को कहा गया. मौके पर परियोजना निदेशक देव नारायण साहु, सहायक निदेशक गुंजेश्वर यादव, नरेंद्र कुमार लाल दास, आलोक कुमार, सुनील कुमार, दिवाकर वात्सायन, श्याम कुमार गुप्ता व मो मुस्तफा भी मौजूद थे. बॉक्स में :-निधन पर संवेदना उक्त बैठक के बाद किसान सलाहकार संजीव कुमार के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की गयी. बता दें कि रून्नीसैदपुर प्रखंड के बेलाहीं निलकंठ पंचायत में पदस्थापित संजीव कुमार की मौत गत दिन सड़क दुर्घटना में हो गयी थी.
BREAKING NEWS
30 तक फसल कटनी की रिपोर्ट सौंपे
30 तक फसल कटनी की रिपोर्ट सौंपे डुमरा. जिला कृषि कार्यालय में डीएओ पीके झा ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. करीब तीन माह के बाद किसानों के हित में यह बैठक बुलायी गयी थी. मौके पर फसल जांच कटनी व कृषि यांत्रिकीकरण योजना की समीक्षा की गयी. डीएओ ने कृषि समन्वयकों से 30 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement