13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैलेट बॉक्स समेत महत्वपूर्ण कागजात की चोरी

बैलेट बॉक्स समेत महत्वपूर्ण कागजात की चोरी फोटो नंबर- 17 कमरे का टूटा गेट व अंदर रखा बैलेट बॉक्स कितने बैलेट बॉक्स की चोरी हुई है, का पता लगाना मुश्किल नहीं चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात की चोरी की भी आशंका आवेदन के आलोक में प्राथमिकी में फंसा पेच सीतामढ़ी. जिला पंचायत राज कार्यालय के […]

बैलेट बॉक्स समेत महत्वपूर्ण कागजात की चोरी फोटो नंबर- 17 कमरे का टूटा गेट व अंदर रखा बैलेट बॉक्स कितने बैलेट बॉक्स की चोरी हुई है, का पता लगाना मुश्किल नहीं चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात की चोरी की भी आशंका आवेदन के आलोक में प्राथमिकी में फंसा पेच सीतामढ़ी. जिला पंचायत राज कार्यालय के गोदाम से पंचायत चुनाव से संबंधित बैलेट बॉक्स व कागजात की चोरी कर ली गयी है. मामले की अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी है. जिला पंचायत राज पदाधिकारी कपिलेश्वर मंडल ने गुरुवार को प्राथमिकी के लिए डुमरा थाना में आवेदन दिया था. पुलिस के अनुसार आवेदक का पूरा पता उपलब्ध होने के बाद ही प्राथमिकी संभव हो सकेगा. इसी पेंच के चलते चोरी के 36 घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी. दो गोदाम से चोरी जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री मंडल ने डुमरा पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि सदर अनुमंडल कार्यालय के समीप जिला पंचायत का गोदाम है. उसमें पंचायत चुनाव का छोटा, मध्यम व बड़े आकार का बैलेट बॉक्स हैं. कोषागार कार्यालय से उत्तर पंचायत राज कार्यालय का ही वज्रगृह है, जिसमें मतगणना के उपरांत पंचायत चुनाव 2010 का मतपत्र व कागजात रखा हुआ है. पांच सितंबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा गेट का ताला व खिड़की तोड़ कर बैलेट बॉक्स व अन्य सामान की चोरी कर ली गयी है. चौकीदार की प्रतिनियुक्ति का आग्रह थानाध्यक्ष को यह भी बताया गया है कि चोरों द्वारा आवश्यक कागजात को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही फेंक दिया गया है. श्री मंडल ने थानाध्यक्ष से मामले की जांच होने तक घटनास्थलों पर चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति करने का आग्रह किया है. कितने बक्सा की चोरी, पता नहीं आवेदन में इसका उल्लेख नहीं किया गया है कि दोनों गोदाम में कितने बैलेट बॉक्स थे और उसमें से कितने की चोरी कर ली गयी है. बता दें कि पंचायत राज कार्यालय के जिस गोदाम से चोरी की गयी है, उसका गेट व खिड़की पूरी तरह जर्जर है. दोनों गोदाम की ओर विभाग की नजर तब गयी है जब चोरी की घटना सामने आयी है. सूत्रों ने बताया कि अगर पूर्व में ही गेट व खिड़की की मरम्मत करा दी गयी होती तो शायद ही बैलेट बॉक्स व सरकारी कागजात की चोरी होती. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि आवेदन पर आवेदक का पूरा पता नहीं है. प्राथमिकी के लिए आवेदन देने आये कर्मी को इसकी जानकारी दे दी गयी. यह भी कह दिया कि पूरा पता उपलब्ध कराने के बाद ही प्राथमिकी संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें