सीतामढ़ी : लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट की ओर से शुक्रवार को नगर के निर्मला उत्सव पैलेस में 151 छठ व्रतियों के बीच साड़ी सेट(साड़ी, ब्लाउज एवं पेटीकोट) का वितरण किया गया. क्लब की अध्यक्षा डॉ प्रतिमा शाह ने कहा कि यह परंपरा हर साल क्लब की ओर से जरूरत मंद महिलाओं को दी जायेगी.
क्लब के सचिव लायन राजेंद्र कुमार ने कहा कि क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग से यह संभव हो पाया. इसमें सभी सदस्यों का योगदान हुआ. कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद ने कहा कि हमेशा हीं क्लब के सदस्यों की भागीदारी और सेवा की भावना से आयोजन सफल हो रहा है. क्लब की ओर से साड़ी सेट पाकर महिलाओं के चेहरे खिले थे.
मौके पर रिजन चेयरपर्सन डॉ केएन गुप्ता, डॉ विश्वनाथ बाजोरिया, कृपाशंकर प्रसाद, ओमप्रकाश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, त्रिलोकी नाथ प्रसाद, राजेश परशुरामपुरिया समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.