Advertisement
फर्जी सिपाही गया जेल
सिपाही भरती परीक्षा में गड़बड़ी उजागर, दूसरे ने दी थी परीक्षा, जायेगी नौकरी कागज पर नाम किसी का, परीक्षा दी किसी और ने कल तक सीतामढ़ी में कार्यरत था पुलिसकर्मी खगड़िया के चंदरनगर का रहनेवाला है निरंजन सीतामढ़ी : कल तक सीतामढ़ी में खाकी वरदी में ड्यूटी करनेवाला पुलिसकर्मी निरंजन कुमार अब जेल में है. […]
सिपाही भरती परीक्षा में गड़बड़ी उजागर, दूसरे ने दी थी परीक्षा, जायेगी नौकरी
कागज पर नाम किसी का, परीक्षा दी किसी और ने
कल तक सीतामढ़ी में कार्यरत था पुलिसकर्मी
खगड़िया के चंदरनगर का रहनेवाला है निरंजन
सीतामढ़ी : कल तक सीतामढ़ी में खाकी वरदी में ड्यूटी करनेवाला पुलिसकर्मी निरंजन कुमार अब जेल में है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.वह दिन दूर नहीं, जब उसे सेवा से भी बरखास्त कर दिया जायेगा.
सहयोगी पर भी होगी प्राथमिकी : विशेष कार्य पदाधिकारी ने एसपी को निरंजन व उसके सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही कृत कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है, ताकि उसके चयन को रद्द किया जा सके. एसपी के आदेश के आलोक में परिचारी प्रवर राजू कुमार सिंह ने डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज करने के तुरंत बाद थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने पुलिस लाइन पहुंच आरोपित सिपाही निरंजन कुमार को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
लिखावट व निशान में मिला अंतर : जांच के दौरान उक्त अभ्यर्थी के हस्ताक्षर, बायें अंगूठे का निशान व हस्तलिपि का मिलान लिखित परीक्षा के हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान व हस्तलिपि से कराने पर भिन्न पाये गये. इसी क्रम में लिखित परीक्षा में पूछे गये कुछ सवालों के बारे में निरंजन से पूछताछ की गयी. सिपाही के लिए निर्धारित योग्यता की बाबत भी उससे गहन पूछताछ की गयी, तो यह सामने आया कि उसकी जानकारी औसत से काफी कम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement