सीतामढ़ी : जिला कांग्रेस के नेताओं ने गुरुवार को कहा कि चुनाव परिणाम महागंठबंधन के पक्ष में है. चुनाव परिणाम का रुझान यह दर्शाता है कि मतदाता सेकुलर महागंठबंधन के पक्ष में विश्वास प्रकट कर रहे हैं.
पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि मो अफाक खान, युवा इंका के नगर अध्यक्ष अफजल राणा, पार्टी नेता प्रमोद कुमार नील, संजय कुमार बिररख एवं वैदेही शरण यादव ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर जिले में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने में अहम भूमिका निभानेवाले जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी एवं एसपी को बधाई दी है. नेताओं ने महागंठबंधन सरकार के गठन का पुरजोर दावा किया है.