सीतामढ़ी/बैरगनिया : बैरगनिया नगर पंचायत के शिवनगर मोहल्ले में बुधवार की सुबह अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. जख्मी गुड्डू खान (35) को पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. उसकी पीठ में गोली लगी है. चिकित्सकों ने फिलहाल खतरे से बाहर बताया है.
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर परिजन से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है तथा गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, गुड्डू सुबह करीब पांच बजे घर से पटेल चौक स्थित अपने जेनरल स्टोर की दुकान खोलने जा रहा था.
इसी बीच पहले से घात लगाये अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी. परिजन के अनुसार, लूट के बाद हत्या की नीयत से जानलेवा हमला किया गया है. व्यवसायी पर हमले को मनी लाउंड्रिंग के धंधे से जोड़ कर भी देखा जा रहा है.
जख्मी व्यवसायी नेपाली करेंसी को बट्टा के आधार पर एक्सचेंज करने का काम करता है, लिहाजा अपराधियों द्वारा बड़ी रकम साथ में ले जाने की आशंका को लेकर हमला की बात भी सामने आ रही है. नगर थाने की पुलिस ने जख्मी का बयान दर्ज किया है. उधर रीगा विधानसभा से प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना ने सदर अस्पताल पहुंच कर गुड्डू का कुशल क्षेम पूछा. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.