सीतामढ़ी/सोनबरसा : सोनबरसा प्रखंड के भूतही में बुधवार को होने वाले महावीरी झंडे को शांतिपूर्ण कराने को ले जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मंगलवार को सदर एसडीओ संजय कृष्ण, डीएसपी राजीव रंजन, बीडीओ कामिनी देवी, सीओ एसके दत्त, थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी व कन्हौली थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने भूतही में झंडे की चल रही प्रशासनिक तैयारी का जायजा लिया. बता दें कि रैन के आसपास गढ़े में मिट्टी की भराई करायी गयी है.
जगह-जगह चापाकल लगाये गये हैं. डीएसपी श्री रंजन ने एनएच-77 पर फतहपुर के समीप बैरिकेडिंग का जायजा लिया. गश्ती को दंडाधिकारी मेले के दिन गश्ती के लिए भी दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सोनबरसा बाजार से अररिया चौक तक बीइओ जय प्रकाश शर्मा व सहायक अवर निरीक्षक जयराम सिंह गश्ती करेंगे.
बथनाहा सीओ शिवशंकर व सोनबरसा के सहायक अवर निरीक्षक सुभाष चंद्र सिंह भूतही बाजार से चूड़ा मिल तक तो सुरसंड सीओ सुधांशु शेखर, सहायक अभियंता भूलन राम व अवर निरीक्षक औरंगजेब आलम भूतही चौक से रजिस्ट्री ऑफिस चौक तक एवं बथनाहा बीडीओ विनय कुमार सिंह, बैरगनिया सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जितेंद्र झा व डुमरा के सहायक अवर निरीक्षक राम प्रमोद सिंह भूतही चौक से लोहखड़ तक गश्ती करेंगे.
गश्ती के लिए अन्य पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. लघु सिंचाई के सहायक अभियंता विजय कुमार, वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी मो फयाजुल हक, बैरगनिया सीडीपीओ संगीता कुमारी, बेलसंड के अवर निरीक्षक वीरेश प्रसाद यादव व रीगा के सहायक अवर निरीक्षक अभिराम शर्मा सरबरपुर से रैन तक झंडा जुलूस के साथ मुस्तैद रहेंगे.
भूतही शिविर में रहेंगे ये अधिकारी भूतही शिविर में एडीएम देव नारायण मंडल, एडीएम विभागीय जांच हरिशंकर राम, डीएसओ रविकांत सिन्हा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अजीत कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सदर शीलाकांत सिन्हा, बथनाहा सीडीपीओ सुषमा, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी शिव नारायण राम, सुरसंड इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार व चुनाव कोषांग के अवर निरीक्षक रतन कुमार यादव मुस्तैद रहेंगे.