सोनबरसा : प्रखंड के बंदरझूला गांव के बूथ के समीप मतदान के दौरान कुछ लोगों द्वारा रामप्रसाद पूर्वे के साथ मारपीट की गयी. चाकू लगने से श्री पूर्वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनकी चिकित्सा पीएचसी में चल रही है.
इस बीच, पुलिस ने राम प्रसाद पूर्वे व आरोपित राम प्रगास पासवान को हिरासत में ले लिया है. चाकू से बूरी तरह घायल रहने के बाद भी श्री पूर्वे को पकड़े जाने के विरोध में पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्याशी के पति रामनरेश यादव समर्थकों के साथ थाना गेट पर धरना पर बैठ गये.