11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप्रदायिक सद्भाव को प्रतिबद्ध थे सरदार पटेल

सांप्रदायिक सद्भाव को प्रतिबद्ध थे सरदार पटेल लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती पर विचार गोष्ठीसीतामढ़ी. भारत-नवनिर्माण संघर्ष समिति के तत्वावधान में शनिवार को रालोसपा के प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीनिवास कुमार मिश्रा के स्थानीय आवास पर देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. मौके पर सरदार पटेल के तैलचित्र पर […]

सांप्रदायिक सद्भाव को प्रतिबद्ध थे सरदार पटेल लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती पर विचार गोष्ठीसीतामढ़ी. भारत-नवनिर्माण संघर्ष समिति के तत्वावधान में शनिवार को रालोसपा के प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीनिवास कुमार मिश्रा के स्थानीय आवास पर देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. मौके पर सरदार पटेल के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर विचार गोष्ठी की शुरुआत की गयी. वक्ताओं ने राष्ट्रीय एकता के लिए पटेल द्वारा किये गये प्रतिबद्ध प्रयासों की चर्चा करते हुए उनके दृढ़ व्यक्तित्व को आवश्यक प्रशासनिक गुण बताया. उनके सादगी पूर्ण जीवनशैली को प्रतिष्ठित करने की आवश्यकता महसूस करते हुए प्रतिभागियों ने सार्वजनिक जीवन में बढ़ते भ्रष्टाचार के संदर्भ में राजनीति को उनके आदर्शों की ओर ले जाने को जरूरी बताया. बारदोली के किसान आंदोलन के रूप में आंदोलनकारी गृहमंत्री के तौर पर सांप्रदायिक तनाव के दिनों में कानून व्यवस्था की दृढ़ता और रियासती मामलों के मंत्री के रूप में राष्ट्रीय एकीकरण में अपनी भूमिका से वह प्रशासकों के लिए एक आदर्श है. वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल विभिन्नता में एकता और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए प्रतिबद्ध थे और एक न्याय प्रिय प्रशासन के लिए आजीवन प्रयत्नशील रहे. श्री मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित विचार गोष्ठी में डॉ एके मेहता, ब्रह्म प्रकाश शाही, मृगेंद्र कुमार, संत श्याम बिहारी दास, संतोष सहजौली, ब्रजेश बदुरी, अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार, अविनाश कुमार, आनंद कुमार झा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ शशि रंजन ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें