21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार से युवाओं को लाभ नहीं : तेजस्वी

मोदी सरकार से युवाओं को लाभ नहीं : तेजस्वीफोटो नंबर-6 सभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव सुरसंड : प्रखंड के मलाही गांव स्थित पोलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में शुक्रवार को राजद प्रत्याशी सैयद अबू दौजाना की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी […]

मोदी सरकार से युवाओं को लाभ नहीं : तेजस्वीफोटो नंबर-6 सभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव सुरसंड : प्रखंड के मलाही गांव स्थित पोलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में शुक्रवार को राजद प्रत्याशी सैयद अबू दौजाना की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी 60 फीसदी युवा व महिला को टिकट दिया है. सूबे में महा गंठबंधन की सरकार बनने पर चार लाख युवाओं को क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा. मेडिकल कॉलेज व अस्पताल खोले जायेंगे. बिजली, सड़क व आवास की समस्या दूर करने के साथ हीं मॉडल गांव बनाया जायेगा. केंद्र में भाजपा की सरकार बन गयी, लेकिन इससे देश के युवाओं को कोई फायदा नहीं हुआ. महंगाई बढ़ गयी है. नौकरी में भरती बंद है. साहित्यकार व वैज्ञानिक पुरस्कार लौटा रहे हैं. उनके परिवार को शैतान कहा गया. चुनाव में घर-घर मोदी के बजाय गड़बड़ मोदी हो चुका है. सभा को लालू प्रसाद के समधी हरियाणा से आये कैप्टन अजय यादव, पूर्व सांसद नवल किशोर राय, सीताराम यादव व प्रत्याशी श्री दौजाना ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष भुवनेश्वर साह व संचालन मनोज आजाद ने किया. मौके पर प्रो रास नारायण यादव, नसीबुल हक, मुखिया अरुण यादव, जावेद इकबाल उर्फ मुन्ना, प्रो नागेंद्र राउत, जब्बार अंसारी, शिव लाल मंडल व मुबारक अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें