सीतामढ़ी : लायनेस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट द्वारा नगर में पहली बार दीपावली मेला का आयोजन किया गया है. बुधवार से नगर के कोट बाजार स्थित खेमका अस्पताल (मंगलम भारती) में आयोजित मेला 30 अक्तूबर तक रहेगा.
दिन के साढ़े 11 बजे मेला का उद्घाटन किया जायेगा. क्लब की अध्यक्ष सविता हिसारिया एवं सचिव कुसुम सुंदरका ने मंगलवार को बताया कि मेले में पूजा पाठ से लेकर सभी प्रकार के आकर्षक सामान उपलब्ध होंगे.
इसके विभिन्न स्टॉल पर श्री गणेश-महालक्ष्मी जी की सुसज्जित शुद्ध मिट्टी की मूर्तियां, कुरता-लेगिंस, इमीटेशन ज्वैलरी, सभी प्रकार के पोशाक, गहने, बाल गोपाल के वस्त्राभूषण आकर्षक दीये, बंदनवार, रंगोली, चादर, कुशन कवर आदि आकर्षक सामान उपलब्ध होंगे.