उत्साह के साथ मनाया गया पारंपरिक पर्व कोजागरा फोटो नंबर-27 कन्या पक्ष के घर से आया भार सीतामढ़ी/बोखड़ा. मिथिलांचल में प्राचीन काल से मनाया जाने वाला चर्चित कोजागरा पर्व मंगलवार को भारी उत्साह के साथ मनाया गया. उल्लेखनीय है कि मिथिलांचल का यह खास पारंपरिक पर्व प्रत्येक वर्ष के आश्विन पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन नव विवाहित वर पक्ष के घर विशेष उत्साह का माहौल रहता है. परंपरा के अनुसार नव विवाहित वर के घर इस दिन ससुराल पक्ष से वर के लिए भार के रूप में नव वस्त्र के अलावा जूता, छाता, बेंत, पान, मखान, दही, चूड़ा व मिठाइ समेत विभिन्न प्रकार का व्यंजन आता है. दिर्घायु होने का मिलता है आशीषघर के आंगन के अलावा संपूर्ण परिसर को गाय के गोबर से लीप कर शुद्ध किया जाता है. शाम होने से पूर्व कच्चे चावल से बना पीठार से मन को मोह लेने वाला अहिपन(रंगोली) बनाया जाता है. अहिपन पर वर के बैठने के लिए आसन तैयार किया जाता है, जिस पर महिलाएं दूभ, धान व फूल से वर को चुमावन कर दिर्घायु व सुखमय जीवन के लिए आशीष देती है. पंडित समेत सात बड़े-बुजुर्ग दुर्बाक्षत देकर दिर्घायु होने का आशिर्वाद देते है.जीजा-साला के बीच पच्चीसीसबसे खास बात यह होता है कि कोजागरा के मौके पर कन्या पक्ष के भाई का आना अनिवार्य होता है. सजे हुए आंगन में चांदी की थाली में चांदी की कौड़ी से जीजा-साला के बीच पच्चीसी खेलने की परंपरा कोजागरा को खास बना देता है. चूंकि साला अकेला होता है और वर के पक्ष से गांव व रिश्तेदारी के सैकड़ों लोग मौजूद होते हैं, इसलिए साला को हर हाल में हराने का प्रयास किया जाता है. ज्यादातर साला को ही हारना पड़ता है. जो हार गया, उसे खूब चिढ़ाया जाता है.पान-मखान से किया जाता है स्वागत वर पक्ष की ओर से उत्सव के अवसर पर आने वाले हर एक व्यक्ति को मखान, पान व सुपारी देकर स्वागत किया जाता है. कहा जाता है कि इस खास अवसर पर जो भी व्यक्ति रात भर जागरण करता है उस पर ब्रह्मा,विष्णु व महेश प्रसन्न होकर दीर्घायु होने का आशीर्वाद देते है.
BREAKING NEWS
उत्साह के साथ मनाया गया पारंपरिक पर्व कोजागरा
उत्साह के साथ मनाया गया पारंपरिक पर्व कोजागरा फोटो नंबर-27 कन्या पक्ष के घर से आया भार सीतामढ़ी/बोखड़ा. मिथिलांचल में प्राचीन काल से मनाया जाने वाला चर्चित कोजागरा पर्व मंगलवार को भारी उत्साह के साथ मनाया गया. उल्लेखनीय है कि मिथिलांचल का यह खास पारंपरिक पर्व प्रत्येक वर्ष के आश्विन पूर्णिमा को मनाया जाता है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement