29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध में दूसरे दिन भी मेजरगंज बाजार बंद

हत्या के विरोध में दूसरे दिन भी मेजरगंज बाजार बंद फोटो-27 सड़क पर जल रहा टायर व पसरा सन्नाटा, 28 थाना के मुख्य द्वार पर उमड़ी भीड़, 29 वोट बहिष्कार का चिपकाया गया परचासड़क पर व्यवसायियों के साथ उतरे आम लोगजगह-जगह टायर जला कर किया आवागमन बाधितपुलिस व प्रशासन के विरोध में जम कर की […]

हत्या के विरोध में दूसरे दिन भी मेजरगंज बाजार बंद फोटो-27 सड़क पर जल रहा टायर व पसरा सन्नाटा, 28 थाना के मुख्य द्वार पर उमड़ी भीड़, 29 वोट बहिष्कार का चिपकाया गया परचासड़क पर व्यवसायियों के साथ उतरे आम लोगजगह-जगह टायर जला कर किया आवागमन बाधितपुलिस व प्रशासन के विरोध में जम कर की नारेबाजीशव नहीं पहुंचने पर गुस्से में लोग, थाना पर उमड़ी भीड़सीतामढ़ी/मेजरगंज. हार्डवेयर व्यवसायी रघुवर प्रसाद के पुत्र ऋतिक कुमार उर्फ जीतू की हत्या के विरोध में सोमवार को दूसरे दिन भी बाजार बंद रहा. हजारों की संख्या में व्यवसायियों के साथ आम लोग सुबह सड़क पर उतरे और टायर जला कर आवागमन बाधित कर दिया. उग्र लोग ‘पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, थानाध्यक्ष को निलंबित करो’ के नारे लगा रहे थे. हालांकि बाद में आम लोगों की कठिनाई को देखते हुए सड़क से बांस-बल्ला हटा लिया गया. व्यवसायियों ने पहले से ही अनिश्चितकालीन बंदी का निर्णय ले रखा है. इधर फॉरेंसिक जांच के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर के लिए गया ऋतिक का शव देर शाम तक नहीं पहुंचने से लोगों में काफी गुस्सा हैं. शव लेकर गया वैन भी दोपहर बाद लौट गया. वैन के थाना पर पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गये. मृतक का भाई जब शव के बारे में जानकारी लेने थाना पहुंचा तो मुंशी ने उससे कहा कि शव तीन माह बाद ही मिलेगा. कहा, जांच में तीन माह का समय लगता है. मेजरगंज थानाध्यक्ष को हटाने की मांगथानाध्यक्ष रामानंद प्रसाद के थाना से गायब रहने तथा बाजार बंद के बाद भी जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर लोग आक्रोशित हैं. लोगों ने बताया कि थानाध्यक्ष पूरे मामले में संवेदनहीन बने हुए हैं. परिजन से शव मिलने की जानकारी भी वह छिपाते रहे. गुस्साये लोग थानाध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे हैं. आम लोगों ने किया वोट का बहिष्कारघटना के बाद गुस्सा इस कदर है कि लोगों ने विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का भी निर्णय लिया है. इसे लेकर जगह जगह पोस्टर भी चिपकाये जा रहे हैं. व्यवसायी व आम लोगों का समर्थन आसपास के ग्रामीण भी कर रहे हैं. उधर नेपाल के गौर से गिरफ्तार अपराधी बबलू सिंह समेत सुधीर सिंह उर्फ साधु एवं नंदन सिंह को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. फिरौती नहीं पहुंचने पर की हत्यापुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में बबलू ने अपहरण से जुड़े कई मामलों का खुलासा किया है. उसने यह भी बताया है कि फिरौती की रकम नहीं पहुंचने पर ऋतिक की हत्या की गयी है. ऋतिक की मौत से परिवार का बूरा हाल है. पिता रघुवर प्रसाद एवं मां शशि कला देवी के आंसू पुत्र के वियोग में रूक नहीं रहे हैं. परिजन की हालत को देख आम लोग भी गमगीन हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें