27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलनकारियों ने वैन समेत तीन बाइक फूंका

आंदोलनकारियों ने वैन समेत तीन बाइक फूंका फोटो-18 धूं-धूं कर जल रही बाइक, 19 जलाया जा रहा सामान, 20 जुलूस में शामिल लोग, 21 मंत्री का पुतला दहन करते कार्यकर्तानेपाल में उग्र हो रहा मधेश आंदोलनपरिचालन बंद होने से सड़कों पर पसरा सन्नाटागौर में जगह जगह मोरचा कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शनसीतामढ़ी/बैरगनिया. नेपाल के मधेश क्षेत्र में […]

आंदोलनकारियों ने वैन समेत तीन बाइक फूंका फोटो-18 धूं-धूं कर जल रही बाइक, 19 जलाया जा रहा सामान, 20 जुलूस में शामिल लोग, 21 मंत्री का पुतला दहन करते कार्यकर्तानेपाल में उग्र हो रहा मधेश आंदोलनपरिचालन बंद होने से सड़कों पर पसरा सन्नाटागौर में जगह जगह मोरचा कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शनसीतामढ़ी/बैरगनिया. नेपाल के मधेश क्षेत्र में आंदोलन उग्र होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में सीमावर्ती रौतहट जिले के अलग-अलग स्थानों पर संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने वाहनों के परिचालन का उल्लंघन करने पर एक पिकअप वैन समेत तीन बाइक को आग के हवाले कर दिया. मोरचा कार्यकर्ताओं का गौर-बैरगनिया रोड के नो-मेंस लैंड पर धरना व नाकेबंदी सोमवार को 73 वें दिन भी जारी रहा. आंदोलनकारियों ने रविवार की देर शाम राजपुर भेरियाही में किराना सामग्री लेकर जा रही पिकअप वैन(बा 5 च 2288) में आग लगा दी. गौर शहर के कबीर चौक के पास बाइक परिचालन पर रोक का उल्लंघन कर रहे बाइक सवार से उसकी बाइक छीन कर आग लगा दिया गया. जिले के हरसाहा में भी कार्यकर्ताओं ने बाइक सवार को रोक कर उसकी बाइक(बीआर 05 7495) में आग लगा दिया. आंदोलनकारियों के उग्र तेवर को देखते हुए इलाके में दोपहिया वाहनों का परिचालन ठप पड़ गया है. सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है, वहीं सरकारी कार्यालयों से भी वाहनों का परिचालन बंद हो गया है. गौर में जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. मंत्री बनने पर मुश्ताक आलम का विरोधउधर रौतहट निर्वाचन क्षेत्र संख्या-दो से मधेशी जनाधिकार फोरम(लोकतांत्रिक) के सभासद मो मुश्ताक आलम को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बनाये जाने का विरोध शुरू हो गया है. मुश्ताक के मंत्री बनने से नाराज मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने डुमरिया परोहा गाविस में पुतला फूंका. मुश्ताक को बताया मधेश का गद्दारमुश्ताक के विरोध में मधेशी नेता राम नारायण यादव के नेतृत्व में जुलूस भी निकाला गया. नारेबाजी कर रहे लोगों ने मुश्ताक को मधेश का गद्दार बताते हुए कहा कि मुश्ताक ने शहीद हुए आंदोलनकारियों का अपमान किया है. मौके पर गोपाल यादव, सुलेमान मियां, राम अयोध्या साह, शंकर साह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. गौर-चंद्रनिगाहपुर रोड को किया जामऔरईया में भी मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया तथा मुश्ताक के विरोध में नारेबाजी की. मधेशी मोरचा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सुबह गौर-चंद्रनिगाहपुर मार्ग को सपगाढ़ा, गरुड़ा, सखुआवा, शिवनगर, विरता आदि जगहों को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें