21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम की सभा के लिए प्रशासन चौकस

पीएम की सभा के लिए प्रशासन चौकस फोटो नंबर-8 निर्माणाधीन मंच डुमरा. पीएम नरेंद्र मोदी की 27 अक्तूबर को होने वाली सभा को ले प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की व्यस्तता काफी बढ़ गयी है. रविवार को अधिकारियों ने डुमरा हवाई अड्डा मैदान स्थित सभा स्थल का जायजा लिया. बता दें कि मंच व बैरिकेटिंग के […]

पीएम की सभा के लिए प्रशासन चौकस फोटो नंबर-8 निर्माणाधीन मंच डुमरा. पीएम नरेंद्र मोदी की 27 अक्तूबर को होने वाली सभा को ले प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की व्यस्तता काफी बढ़ गयी है. रविवार को अधिकारियों ने डुमरा हवाई अड्डा मैदान स्थित सभा स्थल का जायजा लिया. बता दें कि मंच व बैरिकेटिंग के अलावा स्टेडियम मैदान में हेलिपैड बनाया जा रहा है. भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर से आये अधिकारियों ने जिला प्रशासन व एसटीएफ के अधिकारियों के साथ सभा स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही हेलीकॉप्टर लैंडिंग से संबंधित सुझाव दिये. चप्पे-चप्पे पर पैनी निगाह पीएम की सभा के दौरान सुरक्षा बलों की चप्पे-चप्पे पर निगाह रहेगी. आमलोग से लेकर वीआइपी तक के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर फ्रेम लगाया जायेगा. सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. अधिकारी, मीडिया व अन्य को सभा स्थल पर जाने के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा. स्टेडियम व हवाई अड्डा मैदान सीलबता दें कि पीएम का कार्यक्रम निर्धारित होने के साथ हीं प्रशासन द्वारा स्टेडियम व हवाई अड्डा मैदान को सील कर दिया गया. करीब एक सप्ताह से उक्त स्थानों पर सुरक्षाकर्मी का पहरा है. एसपीजी व विशेष शाखा की भी टीम लगातार पर्यवेक्षण कर रही है. इधर, भाजपा के सूत्रों ने बताया कि मां जानकी की जन्मभूमि पर मां जानकी के उद्भव से संबंधित प्रतीक चिह्न भेंट कर पीएम मोदी का स्वागत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें