29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक तत्वों ने मेहसौल ओपी के गश्ती दल पर किया हमला

सीतामढ़ी :नगर के सटे राजोपट्टी मसजिद के समीप मुहर्रम के ताजिया जुलूस में शामिल असामाजिक तत्वों ने शनिवार की देर शाम मेहसौल ओपी के गश्ती दल पर हमला कर दिया. फरसा, लाठी, भाला व रॉड लिए दर्जनों महिला व पुरुषों ने ओपी प्रभारी सैफ अहमद खान एवं दारोगा अनिल कुमार भगत का कॉलर पकड़ कर […]

सीतामढ़ी :नगर के सटे राजोपट्टी मसजिद के समीप मुहर्रम के ताजिया जुलूस में शामिल असामाजिक तत्वों ने शनिवार की देर शाम मेहसौल ओपी के गश्ती दल पर हमला कर दिया. फरसा, लाठी, भाला व रॉड लिए दर्जनों महिला व पुरुषों ने ओपी प्रभारी सैफ अहमद खान एवं दारोगा अनिल कुमार भगत का कॉलर पकड़ कर जीप से बाहर खींचने का प्रयास किया. वहीं बाइक से गुजर रहे एक अन्य दारोगा अभय नंदन कुमार को बांस के फट्ठा से मार कर जख्मी कर दिया. मौके पर युवा कांग्रेस नेता अफजल राणा ने पहुंच कर दारोगा को भीड़ से अलग किया.

सूचना मिलने पर एसपी हरिप्रसाद एस, अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ राजीव रंजन, नगर इंस्पेक्टर गोरख राम, नगर थानाध्यक्ष रामाशीष कामती, डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इधर भारी संख्या में पुलिस बल को देख हमलावर भाग निकले.

बाल-बाल बचे मेहसौल ओपी प्रभारीमेहसौल ओपी प्रभारी ने बताया कि भीड़ में शामिल लोग तलवार से उनके ऊपर जानलेवा हमला भी किया, जिसमें वह बाल-बाल बच गये. जख्मी दारोगा के आवेदन के आधार पर स्थानीय मो सलाउद्दीन, नौशाद राइन, समी अली, छोटे राइन, तनवीर अंसारी, पुरखान खान, सलाम अंसारी, शमीम अंसारी, रहमतुल्लाह अंसारी एवं रब्बानी अंसारी समेत एक सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.

एसपी ने ओपी प्रभारी को हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी का निर्देश दिया है.क्या है पूरा मामलाराजोपट्टी ताजिया अखाड़ा में शामिल लोगों का शिव मंदिर के पास बैठे नशे में धुत लोगों से बकझक हुई थी. गश्ती में शामिल सअनि जामुन प्रसाद ने सशस्त्र बल के साथ पहुंच कर मामले को शांत करा कर उक्त सभी को हटा दिया. ताजिया जुलूस में शामिल लोग मसजिद के पास जमा होने लगे. इस बीच डुमरा की ओर जा रहे नगर इंस्पेक्टर ने ओपी प्रभारी को भीड़ के जमावड़े की जानकारी दी. इस पर ओपी प्रभारी दल बल के साथ वहां पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें