सीतामढ़ीः बथनाहा प्रखंड जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो जहांगीर उर्फ दुलारे पर बुधवार की देर रात जानलेवा हमला किया गया. हमले में जहांगीर गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिसे पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग भी की. बथनाहा थाना की पुलिस ने जख्मी नेता का बयान दर्ज किया है, जिसमें ग्रामीण मो समी, मो आरजू, मो गुलाब, मो सद्दाम, शमीम फातमा के अलावा अन्य को आरोपित किया गया है. पुलिस के मुताबिक घटना कारण पूर्व से चला आ रहा विवाद है. पूर्व में भी कई बार मारपीट की गयी है, जिसको लेकर पहले तीन प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. मामला न्यायालय में लंबित है.