सीतामढ़ी/सुप्पीः स्थानीय बाजार समिति प्रांगण में बुधवार को भाजपा किसान मोरचा के जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय की अध्यक्षता में हुई. मंच संचालन महामंत्री अशोक कुमार मेहता ने की. मौके पर प्रदेश किसान मोरचा के मंत्री नीरज नयान ने कहा कि 27 अक्टूबर को पटना में आयोजित हुंकार रैली में सर्वाधिक भागीदारी किसानों की होगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश में 76 प्रतिशत आबादी किसानों की है. किसान अपनी भागीदारी से यह साबित कर देगी कि कांग्रेस की उलटी गिनती शुरू हो गयी है.
महामंत्री श्री मेहता ने पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को किसानों का मसीहा बताया. मौके पर अरुण कुमार सिंह, राकेश कुमार तिवारी, युगल किशोर ठाकुर, जगन्नाथ सिंह, पवन कुमार उपमन्यु, चित्रेश कुमार तिवारी, राम नरेश सिंह, राम कैलाश सिंह, श्यामचंद्र सिंह अमिताभ व चंद्र भूषण ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे. इधर, सुप्पी प्रखंड के बरहरवा बाजार स्थित जटाशंक आत्रेय के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंडल प्रखंड अध्यक्ष भैरवी नंदन सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें हुंकार रैली को लेकर विचार- विमर्श किया गया. वक्ताओं ने कहा कि आगमी लोस चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत सुनिश्चित है. देश की जनता कांग्रेस से ऊब चुकी है. लोग नरेंद्र मोदी को पीएम के रूप में देखना चाहते हैं.
प्रखंड क्षेत्र से पंचायत अध्यक्षों के नेतृत्व में 10 बड़ी व छह छोटी गाड़ियां रैली के लिए रवाना होगी. मौके पर श्यामचंद्र सिंह अमिताभ, युवा प्रखंड अध्यक्ष राकेश झा, रेणु देवी, संजय झा व अंजनी सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
जिले में नमो की चल रही आंधी
पुपरी. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष कार्तिकेश झा ने कहा है कि जिले में नमो की आंधी चल रही है. 27 को पटना में होने वाली हुंकार रैली ऐतिहासिक होगी. रैली के मद्देनजर मधुबनी सांसद हुकूमदेव नारायण यादव के साथ विभिन्न प्रखंडों के भ्रमण के बाद श्री झा ने स्थानीय वार्ड अध्यक्ष गोपाल प्रसाद के आवास पर बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर उक्त बातें कही.पूरे देश में भाजपा द्वारा रैली की जा रही है. इसी क्रम में 27 की रैली आयोजित है. रैली को सफल बनाने के लिए मोरचा कार्यकर्ता पूरी जिम्मेवारी के साथ काम कर रहे हैं. देश में 65 प्रतिशत युवा रहते है. सभी युवाओं का रुझान नमो के प्रति है. बताया कि जिले से करीब 400 व पुपरी प्रखंड से 10 बड़ी बस रैली को रवाना होगी. मौके पर राजकुमार मंडल, भोगेंद्र गिरी, नारायण पाठक, अशोक चौधरी, राजन कुमार, सुशील कुमार, गोपाल प्रसाद व राज किशोर प्रसाद मौजूद थे.
प्रचार रथ के साथ गांवों का भ्रमण
रून्नीसैदपुर. भाजपा द्वारा पटना में 27 अक्टूबर को आयोजित हुंकार रैली की सफलता के लिए प्रचार रथ के साथ पार्टी नेताओं ने रून्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौड़ा कर लोगों से रैली में अधिक भागीदारी की अपील की. बाद में स्थानीय रामेश्वरी मार्केट में बैठक कर तैयारी की समीक्षा की गयी. मौके पर विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद ने कहा कि पूरे देश में पार्टी द्वारा पीएम पद का घोषित उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है. विधायक राम नरेश यादव ने कहा कि यदि देश को बचाना है तो नमो को लाना होगा. रैली में शामिल होने के लिए 26 अक्टूबर की शाम को तैयार रहने की बात कही गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, महामंत्री सुरेंद्र मिश्र, महादलित मंच के प्रदेश मंत्री मनोज बैठा, युवा मोरचा के क्षेत्रीय प्रभारी मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार, अमरेश कुमार सिंह, चितरंजन कुमार सिंह, राम बहादूर साह व राम दिनेश मौजूद थे.