21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों व एसएसबी में झड़प, फायरिंग

ग्रामीणों व एसएसबी में झड़प, फायरिंग फोटो-17 मौके पर उमड़ी भीड़, 18 तैनात अर्धसैनिक बल, 19 ग्रामीणों से बात करते थानाध्यक्षबेला थाना क्षेत्र के कन्हवा की घटनामुखिया पति समेत छह ग्रामीणों को भी चोट, पीएचसी में इलाजग्रामीणों पर जवानों के हथियार छीनने के प्रयास का आरोपबेला/परिहार. दो नेपाली महिला तस्कर को सामान के साथ पकड़े […]

ग्रामीणों व एसएसबी में झड़प, फायरिंग फोटो-17 मौके पर उमड़ी भीड़, 18 तैनात अर्धसैनिक बल, 19 ग्रामीणों से बात करते थानाध्यक्षबेला थाना क्षेत्र के कन्हवा की घटनामुखिया पति समेत छह ग्रामीणों को भी चोट, पीएचसी में इलाजग्रामीणों पर जवानों के हथियार छीनने के प्रयास का आरोपबेला/परिहार. दो नेपाली महिला तस्कर को सामान के साथ पकड़े जाने तथा महिलाओं द्वारा एसएसबी जवानों से दुर्व्यवहार के बाद बेला थाना क्षेत्र के कन्हवा में रविवार को एसएसबी व ग्रामीण आमने-सामने आ गये. महिला तस्कर के समर्थन में आये स्थानीय मुखिया पति मो जिलानी से एसएसबी जवानों की तू-तू-मैं-मैं होने लगी, इसके बाद माहौल बिगड़ गया. मुखिया पति ने जवानों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद सैकड़ों ग्रामीण हाथ में लाठी, डंडा, रॉड व पत्थर लेकर जवानों पर टूट पड़े. ग्रामीणों की ओर से जवानों पर रोड़ेबाजी किया जाने लगा. जवाब में एसएसबी जवानों ने पहले लाठीचार्ज किया तथा बाद में हवाई फायरिंग की. ग्रामीणों के रोड़ेबाजी में कैंप इंचार्ज सब इंस्पेक्टर निर्मल राय समेत 12 जवान जख्मी हो गये. वहीं लाठीचार्ज में छह ग्रामीणों को भी चोटें आयी है. कैंप इंचार्ज श्री राय ने 50 राउंड हवाई फायरिंग की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्रामीणों ने जवानों से उनके हथियार छीनने की कोशिश की थी. रोड़ेबाजी में जख्मी जवान सुशील कुमार, सतीश कुमार दूबे, गोविंद सरदार, धर्मेंद्र कुमार, रवि आर्य, अनुज कुमार, पाटिल प्रशांत, बलविंदर सिंह, ललित कुमार, गुड्डु कुमार एवं बीरबल सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं ग्रामीण मो जिलानी, मो मिठु, मो अनवारूल, मो मोती, अलाउद्दीन एवं अब्दुल मन्नान को पीएचसी परिहार में भरती कराया गया है. — प्रशासनिक अधिकारी कर रहे कैंपसूचना पर जिला मुख्यालय से डीडीसी ए रहमान, अपर समाहर्ता डीएन मंडल, सदर एसडीओ संजय कृष्ण, एएसपी सह सदर एसडीपीओ राजीव रंजन, बीडीओ निरंजन कुमार, सुरसंड इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार, बेला थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, परिहार थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सशस्त्र बल के साथ पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. — बॉर्डर क्षेत्र छावनी में तब्दीलप्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसएसबी के कमांडेंट एसबीके सिंह, उप सेनानायक जय गोपाल नामसुद्रा कैंप कर रहे हैं. हालात को लेकर एसएसबी के मुजफ्फरपुर फ्रंटियर के डीआइजी भी पहुंच रहे हैं. घटना के बाद बॉर्डर क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. जिला मुख्यालय से स्पेशल कमांडो फोर्स को कन्हवा में तैनात किया जा रहा है.– क्या है पूरा मामलानेपाल क्षेत्र की दो महिला तस्कर परिहार से किराना का सामान लेकर जा रही थी. कन्हवा बॉर्डर पर गश्त कर रहे एसएसबी जवानों ने उन्हें रोक कर तलाशी लेने लगे. महिलाओं के पास भारी मात्रा में किराना का सामान बरामद किया गया. सामान पकड़े जाने से दोनों महिला नाराज हो गयी तथा जवानों से उलझ गयी. कैंप इंचार्ज निर्मल राय के अनुसार, जवानों ने इन महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, किंतु दोनों महिला जवानों से दुर्व्यवहार करने लगी. इसी बीच मुखिया पति मो जिलानी बाइक से पहुंच गया और कारण जानना चाहा. विरोध करने पर जवानों ने जिलानी की पिटाई कर दी, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें