रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा ने शनिवार को प्रखंड के तिलकताजपुर, रायपुर, हरदिया, पिलखी कचहरी व बलुआ समेत विभिन्न गांवों में जाकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. कहा कि सेवा के संकल्प के साथ राजनीति में कदम बढ़ाया है. उन्हें मौका मिला तो वे रून्नीसैदपुर को सूबे में मॉडल प्रखंड के रूप में विकसित कर युवकों के रोजगार के लिए सार्थक प्रयास करेंगे.
मौके पर पूर्व मुखिया पति दिनेश सिंह, हम व रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष क्रमश: फगुनी मांझी, मनोज यादव, मो निजामुद्दीन, गरीब दास, विक्रम चंद्रवंशी, रंजीत कुमार सिंह, हरि शंकर पासवान, आनंद कुमार समेत अन्य मौजूद थी. इधर श्री मिश्रा के समर्थन में कन्हाई सिंह, प्रमोद आनंद, नवीन सिंह, अरुण कुमार गुप्ता ने प्रखंड के ओलीपुर, विशनुपुर व महिंदवारा पंचायत का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया.