रून्नीसैदपुर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार का यह चुनाव देश का भविष्य तय करेगा. बिहार कुरुक्षेत्र का मैदान है. यहां महाभारत की लड़ाई शुरू हो चुकी है. प्रखंड के हरिवंश उच्च विद्यालय, वासुदेव विष्णुपुर में शनिवार को राजद प्रत्याशी मंगीता देवी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने उक्त बातें कही. वर्ष 77 व 95 जैसी लहर पूर्व सीएम श्री प्रसाद ने कहा, महागंठबंधन के पक्ष में वर्ष 1977 व 95 जैसी लहर है.
नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के बाद दिल्ली की कुरसी पर कब्जा जमाना है. आरएसएस के मोहन भागवत आरक्षण समाप्त करने की बात कर रहे हैं. लालू के रहते आरक्षण समाप्त नहीं हो सकता. भाजपा पर तंत्र-मंत्र व षड्यंत्र का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए उन्होंने अपने गले में पहने मां दुर्गा का लॉकेट दिखाते हुए कहा कि कोई उनका बाल भी बांका नहीं कर सकता. सभा की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष संजीत कुमार छोटू ने की.
सभा को राजद प्रत्याशी मंगीता देवी के अलावा पूर्व सांसद द्वय नवल किशोर राय, अर्जुन राय, पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय, विधान पार्षद दिलीप राय, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मणिभूषण कुमार, महागंठबंधन के नेता अरुण कुमार सिंह, प्रह्लाद महतो, अरुण राय, हरि राय व विजय कुमार सिंह ने भी संबोधित किया.