सीतामढ़ी : गत दिन स्थानीय रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन से एक व्यापारी से जब्त किये गये सोना के मामले में उक्त व्यापारी को क्लीनचिट मिल गया है. करीब 13 दिन बाद जांच प्रक्रिया पूरी होने पर व्यापारी को सोना लौटा दिया गया है. वह सोना के साथ पंजाब चला भी गया. बता दें कि गत दिन रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम ने मुजफ्फरपुर जाने वाली 552-55 अप सवारी गाड़ी से अमृतसर के अमरजीत सिंह नामक एक व्यापारी से 64 लाख का सोना जब्त किया था.
इनकम टैक्स व सेल्स टैक्स के अधिकारियों ने जांच के बाद सोना लौटा दिया है. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि हर तरह से जांच के बाद जब्त सोना को वैध पाया गया है.