29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड व अंचल कार्यालय में पेयजल संकट

प्रखंड व अंचल कार्यालय में पेयजल संकट फोटो नंबर-9 खराब पड़ा चापाकल बोखड़ा. प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों व यहां आने वालों के लिए पेयजल का संकट हो गया है. यह समस्या विगत एक माह से हैं. इसकी खबर बीडीओ व सीओ को है. फिर भी दोनों अधिकारी कतिपय कारणों से चुपचाप है. दोनों […]

प्रखंड व अंचल कार्यालय में पेयजल संकट फोटो नंबर-9 खराब पड़ा चापाकल बोखड़ा. प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों व यहां आने वालों के लिए पेयजल का संकट हो गया है. यह समस्या विगत एक माह से हैं. इसकी खबर बीडीओ व सीओ को है. फिर भी दोनों अधिकारी कतिपय कारणों से चुपचाप है. दोनों में से किसी के भी स्तर से पेयजल संकट को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. माह भर से चापाकल खराब प्रखंड व अंचल कार्यालय परिसर में एक मात्र चापाकल है. वह भी करीब एक माह से खराब है. कर्मियों व आम जनता को चाय के एक दुकानदार के चापाकल से पानी लाना पड़ता है. अगर किसी कारणवश उक्त दुकानदार पानी लेने से रोक दे तो पेयजल की उत्पन्न होने वाली समस्या का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. अधिकारी नहीं है गंभीर पंचायत भवन में अंचल कार्यालय चलता है. इसमें बूथ नंबर 209 भी स्थापित है. चुनाव आयोग का निर्देश है कि बूथों पर हर हाल में पेयजल, शौचालय व बिजली की सुविधा उपलब्ध करायी जाये. आयोग के निर्देश के आलोक में भी किसी के स्तर से चापाकल को ठीक कराने की कोशिश नहीं की गयी है. अंचल कार्यालय के कर्मी शंकर महतो, शिव शंकर झा, गणेश राम व नागेश्वर भगत ने बताया कि चाय दुकानदार के चापाकल से पानी लाना पड़ता है. श्री झा कहते हैं कि चापाकल को ठीक कराने के लिए वरीय अधिकारी के स्तर से अब तक कोई निर्देश नहीं मिला है. ठीक कराना सचिव का काम प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक विनोद कुमार सिन्हा कहते हैं कि इस चापाकल को ठीक कराना पंचायत सचिव देवेंद्र साह का काम है. इधर, पीएचइडी के प्रखंड समन्वयक राकेश कुमार ने बताया कि बूथों पर पेयजल की स्थिति से विभाग को अवगत कराया जा चुका है. रिपोर्ट पर कार्रवाई करना वरीय अधिकारी का काम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें