सीतामढ़ी : रून्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के दो प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कर परचा दाखिल किया गया है. पूर्व में रालोसपा प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा नामांकन दाखिल किये थे.
वहीं, अंतिम दिन बुधवार को भाजपा प्रत्याशी के रूप में गिरजानंदन प्रसाद यादव ने नामांकन का परचा भरा. निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम डीएन मंडल ने बताया कि यादव द्वारा भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया गया है.
मंडल ने सिंबल के बारे में जानकारी नहीं दी. बताया कि सिंबल जमा करने या न करने के मामले पर गुरुवार को नामांकन पत्र की संवीक्षा के दौरान कोई निर्णय लिया जायेगा.
इधर, एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि श्री यादव एनडीए के वरीय नेता व उनके अभिभावक हैं. वे किस परिस्थिति में नामांकन का परचा दाखिल किये हैं,
उन्हें नहीं मालूम. भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने भी मिश्रा को ही एनडीए का अधिकृत प्रत्याशी बताया है. कहा कि, गिरजानंद प्रसाद यादव भाजपा से नामांकन दाखिल किये हैं, उन्हें नहीं मालूम.