सीतामढ़ी : डीएम व एसपी के निर्देश के आलोक में पुलिस ने एक साथ शहर के आधा दर्जन दुकानों पर छापेमारी कर 825 तलवार को जब्त किया है.
सभी दुकानदारों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अवैध रूप से बिक्री प्रशासन को सूचना मिली थी कि शहर के मेहसौल चौक पर आधा दर्जन दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से तलवार व अन्य घातक हथियार की बिक्री की जाती है.
नगर थानाध्यक्ष रामाशीष कामती के नेतृत्व में अवर निरीक्षक राकेश गोसाईं, राकेश कुमार, अभय नंदन कुमार व मेहसौल ओपी प्रभारी सैफ अहमद खां ने पुलिस बल के साथ दुकानों पर एक साथ छापेमारी की. छह दुकानों से 825 तलवार जब्त किये गये.
पुलिस के दुकान पर पहुंचे ही सभी दुकानदार फरार होने में सफल रहे. किस-किस दुकान से जब्ती पुलिस के अनुसार, मेहसौल चौक स्थित मो राजा की दुकान से 283 पीस तलवार जब्त किया गया.
राजोपट्टी के मो सद्दाम की दुकान से 137, अहमद अंसारी के यहां से 134, मो नसीम के यहां से 45, धर्मेश कुमार के यहां से 33, हजरत अली के यहां से 59 व कलाम अंसारी की दुकान से 134 तलवार जब्त किया गया.
ताया गया है कि उक्त दुकानदारों द्वारा बिना लाइसेंस के हीं तलवार की बिक्री की जा रही थी. पुलिस ने बातया कि मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान एवं ताजिया जुलूस में तलवार का भी उपयोग किया जाता है.
इसे भी ध्यान में रख कर छापेमारी कर जब्त करने की कार्रवाई की गयी है. इधर, मेहसौल के डीलर के विरुद्ध कर सड़क जाम कर धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में करीब 100 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.