11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉर्डर से ट्रक समेत 165 गैस सिलिंडर जब्त

सीतामढ़ी/बैरगनिया : नये संविधान में समुचित अधिकार नहीं मिलने के विरोध में नेपाल में मधेशियों की आड़ में सीमा पर इन दिनों तस्करी बढ़ गयी है. भारतीय सीमा क्षेत्र से रसोइ गैस व खाद्य की तस्करी की जा रही है. एसएसबी की कड़ी चौकसी के बावजूद कुछ तस्कर अपने नापाक मंसूबे में सफल हो जा […]

सीतामढ़ी/बैरगनिया : नये संविधान में समुचित अधिकार नहीं मिलने के विरोध में नेपाल में मधेशियों की आड़ में सीमा पर इन दिनों तस्करी बढ़ गयी है. भारतीय सीमा क्षेत्र से रसोइ गैस व खाद्य की तस्करी की जा रही है.

एसएसबी की कड़ी चौकसी के बावजूद कुछ तस्कर अपने नापाक मंसूबे में सफल हो जा रहे हैं. इसकी भनक लगने पर एसएसबी जवानों ने अपनी चौकसी तेज करने के साथ ही सीमा पर अपनी पैनी निगाह रख रहे हैं.

सीमा पर तैनात जवानों ने पांच नेपाली सिलिंडर के अलावा ट्रक समेत 107 छोटा गैस सिलिंडर जब्त किया है. एक कारोबारी पर प्राथमिकी सूत्र के मुताबिक तस्कर नेपाल से खाली गैस सिलिंडर लाते हैं और बैरगनिया में सिलिंडर में गैस भर कर पुन: नेपाल में सप्लाई कर देते हैं.

जानकारी के अनुसार इसमें गैस एजेंसी के कर्मियों सहयोग से चल रहा है. वैसे जांच के बाद हीं यह स्पष्ट हो पायेगा कि तस्कर इतनी बड़ी मात्रा में सिलिंडर में अवैध तरीके से कहां से गैस ला कर भरते हैं.

बता दें कि तस्कर सब्सिडी वाली सिलिंडर से गैस की रिफीलिंग करते हैं. नेपाल में वह गैस कितने में बिकती होगी, का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस मामले में एक कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. –

– चालक व खलासी धराया एसएसबी के सहायक सेनानायक राजन कुमार सिंह ने बताया कि सिंदुरिया गांव के समीप से गैस का पांच सिलिंडर एवं ट्रक नंबर यूपी 21डीएम/1715 के साथ उस पर लदे 160 खाली छोटा गैस सिलिंडर जब्त किया गया है. यह 160 सिलिंडर यूपी के मुरादाबाद से लाया जा रहा था.

चालक व मुरादावाद जिले के गेलोरी गांव निवासी मो फारूक एवं खलासी मो इबेनाउल को थाना-पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सहायक सेनानायक श्री सिंह ने बताया कि जब्त ट्रक व सिलिंडर की कीमत 15.80 लाख आंकी गयी है.

— 280 लीटर रिफाइन जब्त गैस की अवैध रिफीलिंग करने के मामले में नगर के घीपट्टी रोड निवासी भोला प्रसाद गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर, एसएसबी जवानों ने मुसाचक गांव के समीप से तस्करी को 280 लीटर रिफाइन जब्त किया है. इसे भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल ले जाया जा रहा था. रिफाइन को कस्टम के हवाले कर दिया गया है. जब्त खाद्य तेल की कीमत 30 हजार 740 रुपया आंकी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें