शिवहर : मां दुर्गा की पूजा के लिए छाती पर कलश रखने की अनुमति जेल प्रशासन द्वारा नहीं दिये जाने पर मंडल कारा शिवहर में बंद कैदी उदयशंकर चौधरी ने नाराजगी व्यक्त की है. प्रेस बयान जारी कर कहा है कि वह वर्षों से छाती पर कलश रखकर पूजा करता रहा है. किंतु जेल प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है जिससे क्षोभ है.
कहा कि इस संबंध में वरीय पदाधिकारीयों को भी आवेदन दिया था. इस बाबत पूछे जाने पर जेलर राजेश कुमार ने कहा कि जेल मेनुअल में छाती पर कलश रखने हेतु अनुमति की बात कहीं अंकित नहीं है.
जेल में पूजा करने, नवरात्रा करने के लिए मनाही नहीं है. तीन कैदी नवरात्रा कर भी रहे हैं. उनके लिए जरूरी समाग्री उपलब्ध करायी जायेगी. जेल में छाती पर कलश रखने के उक्त कैदी के बारे में वरीय पदाधिकारी का कोई र्निदेश भी प्राप्त नहीं है.