पुत्री को बंधक बना गेट खुलवाया फोटो नंबर- 7 टूटा गोदरेज व बिखरा सामान, 8 पत्नी व पुत्री के साथ गृहस्वामी, 9 गृह स्वामी के घर की छत पर खड़े ग्रामीण, 10 गृहस्वामी का बयान दर्ज करती पुलिस, 11 आइजी से बात करते राजद प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे बेला/परिहार. बेला थाना क्षेत्र के मछपकौनी गांव के राजकिशोर साह के घर से डकैतों ने नगद व जेवर लूट ली. डकैतों की संख्या करीब 18 बतायी गयी है. सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी. घटना शनिवार की रात 12:15 से 12:45 बजे के बीच की है. इस बाबत साह ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. गृहस्वामी सिलाई मशीन विक्रेता बताया गया है कि डकैत बांस के सहारे छत पर पहुंचे और लकड़ी के गेट को तोड़ दिया. सबसे पहले साह की पुत्री चांदनी कुमारी को बंधक बनाया. डकैतों ने हथियार के बल पर चांदनी से कहा कि अपने पापा को कमरे का गेट खोलने को कहो. डर से चांदनी पापा को आवाज लगायी और उनके गेट खोलते ही डकैतों ने पुत्री व पत्नी के साथ गृहस्वामी को बंधक बना लिया. पुत्री चांदनी व पत्नी ललिता देवी के साथ मारपीट भी की. अलमीरा व बक्से की चाबी की मांग की. नहीं देने पर दोनों के बीच बकझक होने लगी. आवाज सुन बगल से श्री साह के भाई को डकैत होने का आभास हुआ. वे तुरंत थाना पर पहुंचे. वहां से अवर निरीक्षक राजेश चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तब तक डकैत खैरवा-गम्हरिया की ओर फरार हो चुके थे. गृहस्वामी श्री साह की कन्हवा बॉर्डर पर सिलाई मशीन की दुकान है. डकैतों ने तीन बम फोड़ा गृहस्वामी के भाई के हल्ला करने पर ग्रामीण जुट गये. लोगों से घिरा देख डकैतों ने जरदा के डब्बा में बनाये गये तीन बम को फोड़ा. बम की आवाज सुन ग्रामीण सहम गये और उसका लाभ उठा डकैत फरार हो गये. गृहस्वामी ने बताया कि डकैत हथियार, दबिया व डंडा लिये हुए थे. कुछ अंदर लूटपाट कर रहे थे तो कुछ बाहर में डटे थे. रात के करीब डेढ़ बजे सदर डीएसपी तो रविवार की सुबह इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. बॉक्स में :-तीन माह में डकैती की तीन घटना परिहार. मछपकौनी गांव में डकैती की यह कोई पहली घटना नहीं है. बेला थाना से महज 100-150 मीटर की दूरी पर स्थित इस गांव में तीन माह में डकैती की यह तीसरी घटना है. पुलिस अब तक डकैतों के गैंग का खुलासा करने या उन्हें पकड़ने मे विफल रही है. खास बात यह कि डकैत सुदूर गांव में डकैती न कर थाना के समीप के गांव में ही डकैती कर एक तरह से पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस की खामोशी के चलते ही डकैतों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. — कब, किसके यहां डकैती आठ अप्रैल 13 : मछपकौनी गांव के सुरेश महतो के घर से डकैतों ने लाखों की लूटपाट की थी. 22 जून 15 : मछपकौनी गांव के अशोक साह के घर से तीन लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली गयी थी. 24 जुलाई 15 : मछपकौनी के हीं विंध्याचल प्रसाद व परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बना कर लाखों की संपत्ति की लूटपाट की गयी थी. इस मामले में एसपी ने तत्कालीन थानाध्यक्ष संजीत कुमार को लाइन हाजिर कर दिया था. फिलहाल वे नानपुर थाना में अवर निरीक्षक हैं. बॉक्स में :— पुलिस न करें मजबूर : डॉ पूर्वे बेला. डकैती की सूचना मिलने पर रविवार की सुबह राजद के प्रदेश अध्यक्ष सह परिहार विस क्षेत्र से राजद प्रत्याशी डॉ रामचंद्र पूर्वे मौके पर पहुंचे और गृहस्वामी से घटना की जानकारी ली. वहीं से डॉ पूर्वे ने मोबाइल पर आइजी से बात की. कहा कि मछपकौनी गांव में हाल के महीनों में डकैती की यह तीसरी घटना है. यह पुलिस के लिए चैलेंज है. यहां की पुलिस गैंग का खुलासा करने के लिए जांच के नाम पर खानापूर्ति कर लेती है. घटना को पुलिस को एक चुनौती के रूप में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. डॉ पूर्वें ने आइजी से यह भी कहा कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की तो यहां के लोग कुछ भी निर्णय लेने के लिए मजबूर हो जायेंगे. आइजी ने डॉ पूर्वे की बातों को गंभीरता से लिया और शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही.
BREAKING NEWS
पुत्री को बंधक बना गेट खुलवाया
पुत्री को बंधक बना गेट खुलवाया फोटो नंबर- 7 टूटा गोदरेज व बिखरा सामान, 8 पत्नी व पुत्री के साथ गृहस्वामी, 9 गृह स्वामी के घर की छत पर खड़े ग्रामीण, 10 गृहस्वामी का बयान दर्ज करती पुलिस, 11 आइजी से बात करते राजद प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे बेला/परिहार. बेला थाना क्षेत्र के मछपकौनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement