50 फीसदी घर को बिजली सुविधा नहीं फोटो नंबर- 18 व 19 खड़का गांव की सड़क, 20 से 26 तक ग्रामीण — ग्रामीण बोले, विकास कार्य कराने वाले प्रत्याशी को देंगे वोट बोखड़ा : प्रखंड के खड़का गांव के 50 फीसदी घरों को बिजली सुविधा नहीं मिल सकी है. यह बात अलग है कि चुनाव को देख पोल व तार लगाने के काम में तेजी ला दिया गया है. उम्मीद है कि चुनाव संपन्न होने के पूर्व शेष बचे घरों को भी बिजली सुविधा मिलने लगेगी. — सिंचाई योजना है ठप ग्रामीण दुर्गेश कुमार, मिहिर कुमार, भवनाथ मिश्र, साजन कुमार, अखिलेश सहनी व श्रीमोहन झा ने बताया कि अब तक कई सांसद व विधायक बने, पर किसी ने किसानों की हालत पर गौर नहीं किया. सिंचाई के लिए गांवों के सरेह में वर्षों पूर्व नलकूप लगा, लेकिन उससे एक धूर खेत भी सिंचाई नहीं की जा सकी. लोगों का कहना है कि सरकार या जिला स्तर पर किसी ने सिंचाई योजना के ठप रहने का मामला नहीं उठाया. — सड़कों की मरम्मत नहीं ग्रामीणों ने बताया कि बजरंग चौक से बैंक की ओर जाने वाली सड़क एवं गांव की मुख्य सड़क का बूरा हाल है. सोलिंग जगह-जगह उखड़ गया है. यह सड़क वर्षों से मरम्मत की बाट जोह रही है. हल्की बारिश में भी सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. गांव के अंदर की सड़क के किनारे नाला का निर्माण नहीं कराये जाने से सड़क पर हीं पानी जमा हो जाता है. उस दौरान कीचड़ व पानी के चलते आवागमन काफी मुश्किल हो जाता है. बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र कहने के लिए है. कर्मी के नहीं रहने के चलते केंद्र बराबर बंद हीं रहता है.
BREAKING NEWS
50 फीसदी घर को बिजली सुविधा नहीं
50 फीसदी घर को बिजली सुविधा नहीं फोटो नंबर- 18 व 19 खड़का गांव की सड़क, 20 से 26 तक ग्रामीण — ग्रामीण बोले, विकास कार्य कराने वाले प्रत्याशी को देंगे वोट बोखड़ा : प्रखंड के खड़का गांव के 50 फीसदी घरों को बिजली सुविधा नहीं मिल सकी है. यह बात अलग है कि चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement