सीतामढ़ी : डुमरा थाने की पुलिस ने बुधवार को सुहई गांव के पास से गश्ती के दौरान साइकिल सवार को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शिवजी राय बेलसंड थाना क्षेत्र के हसौर गांव का रहनेवाला है.
डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति के पास से एक देसी पिस्तौल, दो मैगजीन एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पूछताछ में उसने कहा है कि वह मुंबई में वॉचमैन की नौकरी करता है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण वह अपनी सुरक्षा के लिए उक्त हथियार रखा था.
आर्म्स का लाइसेंस मांगने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. गश्ती दल द्वारा रोकने पर वह साइकिल छोड़ कर भागने का प्रयास किया, जिसे जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. इस संबंध में उसके विरुद्ध अवैध हथियार रखने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मारपीट मामले में दोनों ओर से करायी गयी प्राथमिकी
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के अमघट्टा गांव में सोमवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों के फर्द बयान के आधार पर एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
एक पक्ष के उपेंद्र राय द्वारा ग्रामीण सोगारथ राय, राज मंगल राय, मनीष राय, रामा देवी, सुबीता देवी व इंदू देवी को नामजद करते हुए मिर्च पाउडर, लाठी-डंडा व दबिया से प्रहार कर घायल कर देने का आरोप लगाया है.
श्री राय ने उक्त नामजद पर अपने परिजन राजू कुमार, मोहन कुमार, किशन कुमार व चंद्रकला देवी को जख्मी करने का आरोप लगाया है.
वहीं दुसरे पक्ष के उपेंद्र राय ने भी प्राथमिकी दर्ज कर उपेंद्र राय, राज कुमार राय, राजू राय, चंद्रकला देवी व मीनू देवी को आरोपित करते हुए लाठी से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप लगाया है.