21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्दानशीन के पहचान के लिए 120 मतदान केंद्रों पर महिला कर्मी रहेंगी तैनात

पर्दानशीन के पहचान के लिए 120 मतदान केंद्रों पर महिला कर्मी रहेंगी तैनात शिवहर. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन संजीदा है. इस क्रम में मतदान केंद्रों पर पर्दानशीन मतदाताओं की पहचान स्थापित करने के लिए 120 मतदान केंद्रों पर महिला कर्मी की तैनाती की गयी है. मतदान एक नवंबर को होगा. जबकि […]

पर्दानशीन के पहचान के लिए 120 मतदान केंद्रों पर महिला कर्मी रहेंगी तैनात शिवहर. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन संजीदा है. इस क्रम में मतदान केंद्रों पर पर्दानशीन मतदाताओं की पहचान स्थापित करने के लिए 120 मतदान केंद्रों पर महिला कर्मी की तैनाती की गयी है. मतदान एक नवंबर को होगा. जबकि मतगणना 8 नवंबर को होगी. 22 शिवहर विधानसभा के मतगणना का कार्य महात्मा गांधी नगर भवन शिवहर में होगा. 22 शिवहर व 30 बेलसंड़ विधानसभा के अंश भाग तरियानी प्रखंड़ के लिए गश्ती दल सह मतपेटिका संग्रह दल को इवीएम महात्मा गांधी नगर भवन शिवहर से उपलब्ध कराया जायेगा. मतदान के बाद 22 शिवहर विधानसभा का पोल्ड इवीएम जिला उपभोक्ता कार्यालय स्थित बज्रगृह में जमा होगा. जबकि 30 बेलसंड विधानसभा का पोल्ड इवीएम सीतामढ़ी स्थित बज्रगृह में भेजा जायेगा. जिले में कुल 92 पीसीसीपी का गठन किया गया है. जिसमें पुरनहिया प्रखंड में 13, पिपराही में 15, शिवहर में 19,डुमरी कटसरी में 15 व तरियानी में 30 पीसीसीपी का गठन किया गया है. डीएम राजकुमर ने बताया कि मतदान के दिन मतदाताओं के मत हेतु प्रमाणिक मतदाता फोटो पर्ची के अतिरिक्त 11 अन्य फोटो युक्त दास्तवेजी साक्ष्य अनुमान्य है. जिसमें पासर्पोट ,ड्राइविंग लाईसेंस,राज्य, केंद्र सरकार,सार्वजनिक क्षैत्र के उपक्रमों,पब्लिक लिमिटेड कंपनीयों द्वारा अपने कर्मचारीयों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंको, डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक,पैन कार्ड,आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किये गये र्स्माट कार्ड,मनरेगा जॉब कार्ड,श्रम मंत्रालय की योजना के अंर्तगत जारी स्वास्थ्य बीमा र्स्माट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दास्तवेज, निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची, सांसदों, विधायकों,विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें