सेरेब्रल पाल्सी पीडि़त को बनाये सक्षम : डॉ राजेश — लायंस क्लब द्वारा विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस का आयोजन– सेरेब्रल पाल्सी पीडि़त बच्चों ने केक काट कर किया उद्घाटनसीतामढ़ी : इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट की सीतामढ़ी शाखा एवं लायंस क्लब सीतामढ़ी यूथ के संयुक्त तत्वावधान में लायंस सेवा सप्ताह के छठे दिन डुमरा रोड स्थित ‘द फिटनेश हब’ में विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित करीब 10 बच्चों द्वारा केक काट कर किया गया. क्लब के अध्यक्ष सह स्थानीय शाखा के आइएपी कनवेनर डॉ राजेश कुमार सुमन ने कहा कि हमारे समाज में, हमारे आसपास ऐसे लोग भी हैं जो शारीरिक या मानसिक रुप से नि:शक्त है. उन्हें हिकारत भरी नजर से देखने या उन पर तरस खाने से बेहतर है, उन्हें सक्षम बनाने में अपना कुछ योगदान देना. उन्होंने बताया कि भारत में प्रत्येक एक हजार में तीन बच्चे सेरेब्रल पाल्सी से पीडि़त होते हैं. जन्म के दौरान बच्चों का न रोना, वजन कम होना, ससमय बच्चों का विकास न होना, शरीर को काफी सख्त या मुलायम रखना, बैठने, खड़े होने एवं चलने में असमर्थ होना, किसी किसी बच्चों में घुटने झुके हुए एवं हाथ कम काम करते हैं. ये सभी लक्षण सेरेब्रल पाल्सी के हो सकते हैं. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एसके वर्मा ने बताया कि सेरेब्रल पाल्सी के लिए फिजियोथेरेपी चिकित्सा हीं एकमात्र कारगर पद्धति है, क्योंकि इस बीमारी के लिए कोई दवा नहीं है. — 18 पीडि़त बच्चों की हुई जांचफिजियो चिकित्सक डॉ विमल कुमार मिश्रा, डॉ गौरी शंकर प्रसाद, डॉ हिमांशु कुमार, डॉ प्रकाश कुमार, डॉ संतोष कुमार झा, डॉ एमएन रहमान, डॉ स्मिता सिंह एवं कनवेनर डॉ सुमन ने वहां करीब 18 सेरेब्रल पाल्सी बच्चों की जांच की एवं उसे आवश्यक मार्गदर्शन दिये. तीन नि:शक्तों को वाकर एवं क्रच उपलब्ध कराया गया. मौके पर क्लब के सचिव मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, डॉ अविनाश कुमार, डॉ विजय सर्राफ, डॉ आलोक कुमार, अमित प्रकाश, डॉ प्रभाकर तिवारी, प्रो राजकुमार गुप्ता, मधुरिमा रानी, राहुल रंजन समेत कई लोग उपस्थित थे.
सेरेब्रल पाल्सी पीडि़त को बनाये सक्षम : डॉ राजेश
सेरेब्रल पाल्सी पीडि़त को बनाये सक्षम : डॉ राजेश — लायंस क्लब द्वारा विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस का आयोजन– सेरेब्रल पाल्सी पीडि़त बच्चों ने केक काट कर किया उद्घाटनसीतामढ़ी : इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट की सीतामढ़ी शाखा एवं लायंस क्लब सीतामढ़ी यूथ के संयुक्त तत्वावधान में लायंस सेवा सप्ताह के छठे दिन डुमरा रोड स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement