18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह असामाजिक तत्वों पर सीसीए की कार्रवाई

सीतामढ़ी : पुलिस कप्तान के प्रस्ताव के आलोक में डीएम राजीव रौशन ने फिर जिले के छह असामाजिक तत्वों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की है. बताया गया है कि पुलिस द्वारा भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया था कि उक्त असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई नहीं की गयी तो दुर्गा पूजा, मुहर्रम व विस […]

सीतामढ़ी : पुलिस कप्तान के प्रस्ताव के आलोक में डीएम राजीव रौशन ने फिर जिले के छह असामाजिक तत्वों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की है.

बताया गया है कि पुलिस द्वारा भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया था कि उक्त असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई नहीं की गयी तो दुर्गा पूजा, मुहर्रम व विस चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर सकते हैं.

आरोपों पर सुनवाई के दौरान डीएम ने आरोपितों के वकीलों की हर दलील को खारिज कर दिया. सरकारी अधिवक्ता की दलील से संतुष्ट होकर डीएम द्वारा सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी है.

उक्त आरोपितों को एक दिन के अंतराल पर संबंधित थाना में थानाध्यक्ष के समक्ष उपस्थिति दर्ज करानी है. जिनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है, उनमें हरि कुमार, मो अंजार, दिनेश सहनी, राजकुमार दास, गोविंद कुमार व कुंदन कुमार शामिल है.

रेल थाने में भी प्राथमिकी

बाजपट्टी थाना क्षेत्र के वनगांव बाजार के हरि कुमार के खिलाफ स्थानीय थाना एवं रेल थाना में एक-एक प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस की माने तो यह जेल से बाहर है. असामाजिक तत्वों से सांठ-गांठ रखता है. इसके घर अंजान लोगों का आना-जाना लगा रहता है. हरि को एक दिन के अंतराल पर पुपरी थाना में उपस्थिति दर्ज करानी है.

अंजार पर पांच प्राथमिकी

पुपरी थाना क्षेत्र के पुपरी गांव के मो अंजार के खिलाफ स्थानीय थाना में चार प्राथमिकी दर्ज है. रेल थाना, दरभंगा में भादवि की धारा 401 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज है. अंजार को नानपुर थाना में उपस्थिति दर्ज करानी है. पुपरी गांव के ही राजकुमार दास पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज है. इसे बाजपट्टी थाना में उपस्थिति दर्ज करानी है. पुपरी के कर्पूरी चौक के गोविंद कुमार पर धारा 457 व 380 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज है. गोविंद को नानपुर थाना में उपस्थिति दर्ज करानी है.

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, नानपुर थाना क्षेत्र के महिसौथा के दिनेश सहनी पर पहली बार वर्ष 2002 में धारा 395 व 397 के तहत सीमरी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. नानपुर थाना में दो प्राथमिकी तो जाले व कटरा थाना में एक-एक प्राथमिकी दर्ज है. फिलहाल वह जेल से बाहर है. उसे पुपरी थाना में उपस्थिति दर्ज करानी है.

कुंदन में कोई सुधार नहीं

बाजपट्टी थाना क्षेत्र के वनगांव बाजार के कुंदन कुमार पर भी कार्रवाई की गयी है. उसके खिलाफ सहियारा थाना में दो मामला दर्ज है, जिसमें एक आर्म्स एक्ट का है. पुलिस की माने तो कुंदन राहगीर व दुकानदारों को छेड़छाड़ करने के साथ हीं गाली-गलौज भी करता है. यह बराबर हुड़दंग करने के साथ ही शरीफ लोगों को धमका कर रुपया ऐंठता है. हिदायत के बावजूद कुंदन की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें