29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफर से मुश्किल है ट्रेन टिकट लेना

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड स्थित जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का टिकट लेना काफी मुश्किल है. टिकट काउंटर की कमी व यात्रियों की काफी भीड़ होने के चलते टिकट लेने में काफी परेशानी होती है. इससे विभागीय अधिकारी वाकिफ रहने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा सके हैं. कई को नहीं […]

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड स्थित जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का टिकट लेना काफी मुश्किल है. टिकट काउंटर की कमी व यात्रियों की काफी भीड़ होने के चलते टिकट लेने में काफी परेशानी होती है.

इससे विभागीय अधिकारी वाकिफ रहने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा सके हैं.

कई को नहीं मिल पाता टिकट
टिकट काउंटर पर शुरू में यात्री कतार में लगते हैं और जैसे हीं मालूम होता है कि ट्रेन स्टेशन पर आ रही है तो पहले टिकट लेने के लिए उनमें होड़ मच जाती है. टिकट को धक्का-मुक्की तब शुरू हो जाती है, जब ट्रेन स्टेशन पर आती है. ट्रेन खुलने तक कई यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाती है.
न चाहते हुए भी कुछ यात्रियों को बिना टिकट ट्रेन से यात्रा करनी पड़ती है. टिकट लेने के दौरान कभी-कभी यात्री पॉकेटमारी का शिकार हो जाते हैं.
काउंटर पर टिकट को मौजूद यात्री बाजपट्टी के वनगांव के शिक्षक वरुण सिंह, आवापुर के मो इलियाश हुसैन, जोगियारा के अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यहां पर अब तक कई यात्री पॉकेटमारी का शिकार हो चुके हैं. पीडि़तों के शोर मचाने के बावजूद कोई देखने-सुनने वाला नहीं है. पुलिस के नहीं रहने के चलते यात्री सुरक्षित नहीं है.
कहते हैं अधिकारी
स्टेशन अधीक्षक मदन कुमार ने बताया कि यात्रियों को टिकट के लिए कतार में लगाने को ले अब तक कई बार आरपीएफ व जीआरपी को दूरभाष पर सूचना दी जा चुकी है.
अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है. इधर, आरपीएफ व जीआरपी प्रभारी क्रमश: एनएन राम व इमरान आलम ने बताया कि इस तरह की कोई सूचना स्टेशन अधीक्षक से नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें