11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घंटे तक सड़क जाम

हत्या को दुर्घटना का रूप देने से भड़के ग्रामीण रून्नीसैदपुर : एनएच-77 के सीतामढ़ी–मुजफ्फरपुर पथ पर कटौंझा पुल के समीप एक टाटा सूमो के चालक की हत्या कर उसे दुर्घटना का रूप देने से आक्रोशित मृत चालक के परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर करीब पांच घंटे तक आवागमन अवरुद्ध कर दिया. मृत सूमो […]

हत्या को दुर्घटना का रूप देने से भड़के ग्रामीण

रून्नीसैदपुर : एनएच-77 के सीतामढ़ीमुजफ्फरपुर पथ पर कटौंझा पुल के समीप एक टाटा सूमो के चालक की हत्या कर उसे दुर्घटना का रूप देने से आक्रोशित मृत चालक के परिजनों ग्रामीणों ने सड़क जाम कर करीब पांच घंटे तक आवागमन अवरुद्ध कर दिया. मृत सूमो चालक रामबाबू साह रून्नीसैदपुर थाना के मझौली उर्फ भन्नुडीह का निवासी था.

मृतक के परिजनों के अनुसार, रामबाबू साह करीब छह माह से अपने ग्रामीण मनोज साह के टाटा सूमो गोल्ड (बीआर1पीइ 1129) पर चालक के तौर पर काम कर रहा था. वहीं मृतक का एक भाई राजू साह मनोज साह के लाइन होटल पर कार्यरत था. मंगलवार की रात रामबाबू साह अपने घर पर खाना खाकर रात साढ़े दस बजे सोने चला गया.

इसी बीच रात करीब पौने ग्यारह बजे रात में सूमो मालिक मनोज साह ने चालक रामबाबू साह को फोन कर बुलाया तथा कहा कि गाड़ी भाड़े पर भेजना है. चालक उस दिन देवघर से लौटा था, अत: उसने रात में सवारी लेकर जाने से इनकार कर दिया.

कुछ समय बाद गाड़ी मालिक मनोज साह अपने पिता कपिल साह एवं भाई प्रमोद साह समेत दो अन्य के साथ वहां पहुंचा और चालक को जबरदस्ती चलने के लिए विवश कर दिया. मृतक की मां शिया देवी के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब चार बजे मुखिया विजय पासवान चालक रामबाबू साह का शव लेकर उसके घर पहुंचा तथा दुर्घटना में रामबाबू साह की मौत होने की जानकारी दी.

मृतका की मां का कहना है कि ग्रामीण मनोज साह उसके पुत्र से दो लाख रुपये उधार लिया था तथा उक्त पैसा गबन करने की नीयत से उसकी हत्या कर दी. उधर, मौत के विरोध में परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिल कर एनएच जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी ग्रामीण मनोज की गिरफ्तारी की मांग की है. मौके पर पहुंचे बीडीओ सत्येंद्र कुमार शर्मा, सीओ अखिलेश कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष गोरख राम, औराई थानाध्यक्ष मनोज कुमार, अवर निरीक्षक यूपी सिंह, नानपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, डुमरा थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर, रून्नीसैदपुर के अवर निरीक्षक सुमन कुमार मिश्र एसटीएफ जवानों के साथ मिलकर ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया.

घटना स्थल औराई(मुजफ्फरपुर) में होने के कारण वहां की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भेज दिया. मृतक के भाई राजू साह के बयान पर औराई थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें