सीतामढ़ी : नगर के डुमरा रोड स्थित कृष्णा मार्केट में पाइप दुकान राजू एग्रो एजेंसी का शटर तोड़ कर अज्ञात चोरों ने नगद समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी कर ली. सुबह दुकान मालिक श्री प्रकाश झा को इसकी सूचना सुबह पांच बजे मिली. मौके पर मेहसौल ओपी की पुलिस पहुंच कर छानबीन की.
चोरी की बाबत नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, दुकान का मुख्य शटर का ताला तोड़ कर चोर अंदर घुसे तथा गल्ला से पांच हजार रुपये के अलावा दुकान में रखे मोटर, पाइप व नल फिटिंग पार्ट्स की चोरी कर ली. मालूम हो कि उक्त मार्केट के अंदर ट्रैक्टर एजेंसी के अलावा सिंडिकेट बैंक की शाखा भी है. इसके बाद भी दुकान में चोरी होना सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है.