29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर पेट्रोल बम से हमला

बैरगनिया (सीतामढ़ी) : सीमावर्ती नेपाल के मधेशी आंदोलन के 31वें दिन सोमवार को रौतहट जिले के गरु ड़ा में मधेश संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने पुलिस जवानों पर पेट्रोल बम से हमला किया. इससे झाझ पुल पर तैनात नेपाल प्रहरी के हिमाल थापा व भक्त बहादुर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी दोनों जवानों […]

बैरगनिया (सीतामढ़ी) : सीमावर्ती नेपाल के मधेशी आंदोलन के 31वें दिन सोमवार को रौतहट जिले के गरु ड़ा में मधेश संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने पुलिस जवानों पर पेट्रोल बम से हमला किया. इससे झाझ पुल पर तैनात नेपाल प्रहरी के हिमाल थापा व भक्त बहादुर गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
जख्मी दोनों जवानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल गौर में भरती कराया गया है. सूचना मिलने पर एसपी प्रद्दुमन कार्की ने जवानों के साथ पहुंच कर छानबीन की. उन्होंने बताया कि गौर-चंद्रनिगाहपुर 42 किमी सड़क मार्ग को पूर्व से ही दंगग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है. इसको लेकर सुरक्षा के मद्देनजर प्रहरी जवानों को झाझ पुल के पास तैनात किया गया है. आंदोलनकारियों ने इन जवानों पर पेट्रोल बम से हमला किया गया है. उनकी इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बल को अलर्ट कर दिया गया है.
उधर, गौर शहर में पूर्व सभापति राजेंद्र पटेल के निवास पर आंदोलन की रणनीति बना रहे संघीय समाजवादी फोरम के केंद्रीय सदस्य रामेश्वर यादव समेत मधेशवादी दलों के पांच नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गौर समेत अन्य जगहों पर विरोध-प्रदर्शन के बीच आंदोलनकारियों ने टायर जला कर रोड जाम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें