24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किचेन में ताला, नहीं बन रहा एमडीएम

विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का है नतीजा ग्रामीण अब जायेंगे ‘डीएम के जनता दरबार में बोखड़ा : प्रखंड के किसी न किसी स्कूल में बराबर एमडीएम बंद रहता है. किसी में चावल तो किसी में राशि की कमी से बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है. कभी-कभी तो यह सामने आता है कि चूल्हा […]

विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का है नतीजा
ग्रामीण अब जायेंगे ‘डीएम के जनता दरबार में
बोखड़ा : प्रखंड के किसी न किसी स्कूल में बराबर एमडीएम बंद रहता है. किसी में चावल तो किसी में राशि की कमी से बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है. कभी-कभी तो यह सामने आता है कि चूल्हा क्षतिग्रस्त होने के चलते बच्चों को स्कूल से भूखे चला जाना पड़ा है.
इधर, प्राथमिक विद्यालय, डरिमा बंडाही में पूर्व प्रधान शिक्षिका मीना चौधरी के द्वारा किचेन में ताला जड़ दिये जाने के चलते एमडीएम बंद है. इसकी खबर विभागीय अधिकारियों को भी है, पर वे उक्त स्कूल में एमडीएम शुरू कराने के लिए कोई ठोस कदम उठाने के बजाय हाथ पर हाथ रख बैठे हुए हैं. विभागीय अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण करते हैं और समस्याओं से अवगत होते है लेकिन मुख्यालय लौटने के बाद कुछ कर नहीं पाते हैं. यही कारण है कि उक्त स्कूल में बच्चों को एमडीएम नसीब हुए पांच माह हो गये हैं.
नौ अप्रैल से एमडीएम ठप
स्कूल में 134 बच्चे नामांकित हैं. प्रधान श्री राम कहते हैं कि प्रतिदिन 80-90 बच्चे आते हैं. उनके अलावा एक शिक्षिका प्रतिमा कुमारी हैं.
नौ अप्रैल 15 से हीं एमडीएम बंद है. बताया कि बीइओ द्वारा 12 मार्च को खाता संचालन का निर्देश दिया गया. वे समय पर कागज एसबीआई की चकौती शाखा को सौंप दिये थे. शाखा की लापरवाही के चलते काफी समय बाद यानी तीन अगस्त को खाता खुल सका. किचेन में ताला लगे रहने कारण एमडीएम नहीं बन पा रहा है. जबकि, चावल व राशि उपलब्ध है.
क्या है पूरा मामला
बताया गया है कि किसी कारणवश डीपीओ स्थापना के निर्देश पर पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई ने प्रावि डरिमा बंडाही की प्रधान शिक्षिका रही मीना चौधरी को निलंबित कर दिया था. बाद में राम कुमार राम को प्रधान बनाया गया. पूर्व प्रधान मीना चौधरी निलंबन के बाद किचेन में ताला जड़ दी जो अब तक नहीं खुल सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें