सीतामढ़ीः दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सीआरपीएफ एवं बीएमपी के जवानों ने शनिवार को वज्रवाहन के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया. अर्धसैनिक बलों का दल शहर के स्टेशन रोड, मेहसौल चौक, डुमरा रोड, राजोपट्टी, बाइपास रोड, बसूश्री चौक, कोट बाजार, जानकी स्थान, रीगा रोड, सोनापट्टी, लोहापट्टी, विजय शंकर चौक, महंत साह चौक, गांधी चौक, सिनेमा रोड, थाना रोड, भवदेपुर, अस्पताल रोड में गुजरा.
फ्लैग मार्च में नगर इंस्पेक्टर उमेश चंद्र तिवारी, मेहसौल ओपी प्रभारी अब्दुल गफ्फार सहित पुलिस अधिकारी शामिल थे. इसके पूर्व डीएम डा प्रतिमा, एसपी पंकज सिन्हा, सदर एसडीओ महेंद्र कुमार, सदर डीएसपी संजय कुमार ने वज्रवाहन के साथ शहर तथा आसपास के इलाके में सुरक्षा स्थिति काजायजा लिया.एसपी श्री सिन्हा जिले के थानों से रिपोर्ट लेते रहे तथा विधि व व्यवस्था को लेकर निर्देश भी दिया.