11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीइओ ने स्कूलों को भेजा पत्र

बोखड़ा :.अब मध्य विद्यालयों में नियमित शिक्षक हीं प्रधान के प्रभार में रहेंगे. नियोजित शिक्षकों को शीघ्र प्रधान का प्रभार सौंप देने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. गौरतलब है कि हाइकोर्ट ने कई वर्ष पूर्व नियोजित शिक्षक को हीं मध्य विद्यालय का प्रधान बनाने का आदेश […]

बोखड़ा :.अब मध्य विद्यालयों में नियमित शिक्षक हीं प्रधान के प्रभार में रहेंगे. नियोजित शिक्षकों को शीघ्र प्रधान का प्रभार सौंप देने का निर्देश दिया गया है.

इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. गौरतलब है कि हाइकोर्ट ने कई वर्ष पूर्व नियोजित शिक्षक को हीं मध्य विद्यालय का प्रधान बनाने का आदेश दिया था. उक्त आदेश के आलोक में राज्य सरकार ने डीइओ को पत्र भेजा था. उक्त पत्र अब भी धूल फांक रहा है.
डीपीओ के पत्र से खुली नींद
डीपीओ स्थापना प्रेमचंद्र के द्वारा बीइओ को अब तक कई पत्र भेज नियोजित शिक्षक को कहीं मध्य विद्यालय का प्रधान बनाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन विभिन्न कारणों से निर्देश का अनुपालन संभव नहीं हो सका.
डीपीओ के ताजा पत्र पर बीइओ शुभ नारायण सिंह की नींद खुली है. वे संबंधित नियमित शिक्षकों को प्रधान का प्रभार ग्रहण करने एवं नियोजित शिक्षकों को प्रभार सौंप देने का निर्देश दिया है.
13 रहेंगे 32 के प्रभार में
बीइओ के आदेशानुसार, प्रखंड के 13 नियमित शिक्षक हीं 32 मध्य विद्यालयों के प्रधान के प्रभार में रहेंगे. पत्र के अनुसार, मवि पतनुका के प्रधान शंभुनाथ ठाकुर अब मवि भाउर के भी प्रभार में रहेंगे.
इसी तरह मवि गोगलक टोल के प्रधान शिवशंकर पंडित मवि बुधनगरा मुसलिम टोल, मवि सिंघाचौड़ी व मवि बोखड़ा हरिजन के प्रभार में तो मवि हरिनगर के शिक्षक ए शेखर प्रतिहस्त मवि हरिनगर के अलावा मवि धाधी व मवि ङिाटकी के प्रभार में रहेंगे. मवि सौरिया के प्रधान देवेंद्र झा को मवि पकटोला की तो मवि गोरहौल यादव टोल के कैसर आलम को मवि सतेर की अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
मवि धरमपुर के प्रधान अब्दुल माली एवं मवि नया टाला की प्रधान रीता किंकर होंगी. मवि खड़का के शिक्षक रोहुल्ला खां, मवि बोखड़ा उर्दू व मवि शाह मुहल्ला पोखरैरा के प्रभार में रहेंगे. मवि खड़का की प्रधान प्रेमशीला कुमारी को मवि लक्ष्मीनिया टोल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें