18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी से नदारद रहने पर नौ सरकारी सेवकों से स्पष्टीकरण

सीतामढ़ी : जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा स्थित जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष से बगैर सूचना के गायब रहने वाले नौ अभियंता व कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी चंदन चौहान ने उक्त सरकारी सेवकों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है. जांच सही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. […]

सीतामढ़ी : जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा स्थित जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष से बगैर सूचना के गायब रहने वाले नौ अभियंता व कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी चंदन चौहान ने उक्त सरकारी सेवकों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है. जांच सही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
उक्त नौ कर्मियों पर ड्यूटी से लगातार चार दिनों तक गायब रहने का आरोप है. इसका खुलासा तब हुआ जब जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया. उन्होंने चार अगस्त को नियंत्रण कक्ष का जायजा लेने के साथ ही उपस्थिति पंजी जांच की तो, पता चला कि उक्त नौ कर्मी एक अगस्त से नदारद हैं.
उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. साथ ही बगैर सूचना के ड्यूटी से नदारद रहने की बाबत स्पष्टीकरण पूछा है.
नये डीएम का भी नहीं है खौफ!
नये डीएम योगदान कर लिये हैं. ड्यूटी से नदारद कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई तय है. बुधवार को भी तीन कर्मी ड्यूटी से नदारद रहे हैं. स्पष्टीकरण पूछे जाने केबावजूद ड्यूटी पर नहीं लौटे हैं उक्त कर्मी.
जानकारी के अनुसार बाढ़ नियंत्रण कक्ष में विभिन्न विभागों के अभियंता व अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वरीय अधिकारी के स्तर से नियंत्रण कक्ष का जायजा नहीं लिये जाने का हीं यह परिणाम है कि कर्मी अपने हिसाब से ड्यूटी कर रहे हैं.
इनसे हुआ है जवाब-तलब
जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने कहा कि ड्यूटी से गायब जिन सरकारी सेवकों से जवाब-तलब किया है, उनमें जिला उद्योग केंद्र के परियोजना प्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा, लघु सिंचाई के कनीय अभियंता शत्रुघ्न कुमार, पथ प्रमंडल के कनीय अभियंता श्यामदेव प्रसाद यादव, लिपिक मुकेश कुमार, राजू कुमार, कोष रक्षक इंदल पासवान, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कनीय अभियंता रोशन कुमार, लघु सिंचाई के सहायक अभियंता चंद्रशेखर प्रसाद व पुनर्वास कार्यालय के जंजीर वाहक सहतू राम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें