13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिल रहा 75 लाख का हिसाब, कागजात भी गायब

बोखड़ा : प्रखंड कार्यालय के तत्कालीन नाजिर अब तक 75 लाख का हिसाब नहीं दे सके हैं. इन पैसों को सरकारी कार्यो में खर्च किया गया अथवा तत्कालीन नाजिर ने गबन कर लिया, इसका कोई कागजात प्रखंड कार्यालय में नहीं है. न पैसे और न अभिश्रव तत्कालीन बीडीओ द्वारा तत्कालीन नाजिर विनोद कुमार वर्मा को […]

बोखड़ा : प्रखंड कार्यालय के तत्कालीन नाजिर अब तक 75 लाख का हिसाब नहीं दे सके हैं. इन पैसों को सरकारी कार्यो में खर्च किया गया अथवा तत्कालीन नाजिर ने गबन कर लिया, इसका कोई कागजात प्रखंड कार्यालय में नहीं है.

न पैसे और न अभिश्रव
तत्कालीन बीडीओ द्वारा तत्कालीन नाजिर विनोद कुमार वर्मा को लिखित व मौखिक रूप से कई बार कहा गया कि या तो पैसा सरकारी खजाने में जमा करा दें अथवा उक्त पैसे का अभिश्रव दें, लेकिन वे न तो पैसा जमा कराये और न हीं अभिश्रव दिये.
चल रही है विभागीय कार्रवाई
तत्कालीन बीडीओ ने नाजिर श्री वर्मा के खिलाफ डीएम को रिपोर्ट कर दिया. साथ हीं उनके खिलाफ प्रपत्र में आरोप गठित कर भेज दिया गया. रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी कि श्री वर्मा द्वारा न तो अभिश्रव जमा कराया जा रहा है और न हीं राशि. इसे डीएम ने गंभीरता से लिया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया. विभागीय कार्रवाई के संचालन पदाधिकारी सदर एसडीओ को बनाया गया है.
फिर भी बनाये गये नाजिर
उक्त गंभीर वित्तीय आरोप के चलते डीएम ने श्री वर्मा का तबादला परिहार प्रखंड कार्यालय कर दिया. 30 जून 13 को उनके तबादले का पत्र जारी किया गया था.बीडीओ ने उन्हें 28 सितंबर 13 को परिहार में योगदान के लिए विरमित किया था. खास बात यह कि 75 लाख का हिसाब नहीं देने वाले तत्कालीन नाजिर श्री वर्मा को परिहार प्रखंड कार्यालय में भी नाजिर बना दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें