सीतामढ़ी : पुनौरा ओपी क्षेत्र के मनियारी पोखर के पास रविवार शाम अज्ञात अपराधियों ने एक टेंपो चालक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक दिनेश पासवान पिता स्व विंदेश्वर पासवान रीगा गोट का रहने वाला था. सूचना मिलने पर पुनौरा ओपी प्रभारी ललन कुमार, अनि प्रभु दयाल सिंह, रीगा थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. गोली मृतक के हाथ को छेदती हुई पेट में लगी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.
Advertisement
टेंपो चालक की गोली मार हत्या
सीतामढ़ी : पुनौरा ओपी क्षेत्र के मनियारी पोखर के पास रविवार शाम अज्ञात अपराधियों ने एक टेंपो चालक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक दिनेश पासवान पिता स्व विंदेश्वर पासवान रीगा गोट का रहने वाला था. सूचना मिलने पर पुनौरा ओपी प्रभारी ललन कुमार, अनि प्रभु दयाल सिंह, रीगा थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता […]
बताया जाता है कि मृतक दिनेश पासवान रोज की तरह शाम करीब साढ़े छह बजे टेंपो लेकर सीतामढ़ी की ओर जा रहा था. पोखर के पास पहुंचने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
कई घंटे तक आसपास के लोगों को भी हत्या की खबर नहीं लगी. सुबह कुछ लोगों ने खड़े टेंपो के चालक सीट पर उसे लुढ़का हुआ देखा. चौकीदार के माध्यम से पुनौरा ओपी को सूचना दी गयी. सूचना पर ओपी प्रभारी ने पहुंच कर मामले की छानबीन की.
दूसरे टेंपो चालक से हुआ था झगड़ा
दिनेश की हत्या को लेकर इलाके में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं. मृतक की पत्नी सीता देवी ने बताया कि उसके पति का सहियारा थाना क्षेत्र के कोरलहिया गांव निवासी दूसरे टेंपो चालक से एक माह पूर्व झगड़ा हुआ था. संभावना जतायी जा रही है कि उसी झगड़े को लेकर दिनेश की हत्या की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement