Advertisement
देर से सही, रेल यात्रियों की सुविधाओं का आया ख्याल
सीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे स्टेशन के सकरुलेटिंग एरिया के बेकार पड़े जगह को उपयोग में लाने की पहल शुरू कर दी गयी है. गुरुवार को आइओडब्ल्यू, कार्य प्रकाश चंद्रा ने बेकार पड़े जगहों की साफ-सफाई करायी. श्री चंद्रा ने बताया कि स्टेशन से पश्चिम सकरुलेटिंग क्षेत्र में यात्रियों के बैठने के लिए पक्का कुरसी का […]
सीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे स्टेशन के सकरुलेटिंग एरिया के बेकार पड़े जगह को उपयोग में लाने की पहल शुरू कर दी गयी है. गुरुवार को आइओडब्ल्यू, कार्य प्रकाश चंद्रा ने बेकार पड़े जगहों की साफ-सफाई करायी.
श्री चंद्रा ने बताया कि स्टेशन से पश्चिम सकरुलेटिंग क्षेत्र में यात्रियों के बैठने के लिए पक्का कुरसी का निर्माण कराने के साथ मूत्रलय व रोशनी की व्यवस्था करने की योजना बनायी गयी है. बंद व जाम नाला की भी साफ-सफाई करायी जा रही है.
कहते हैं अधिकारी
मुख्य वाणिज्य प्रबंधक वरुण कुमार ने बताया कि साफ-सफाई के लिए 13 जुलाई को टेंडर भरा गया है. अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल रहा है.
गंदगी से यात्री परेशान
स्थानीय स्टेशन पर सफाई कर्मी के अभाव में जगह-जगह गंदगी फैलती जा रही है. गंदगी के चलते यात्री परेशान हैं. उनका स्टेशन पर कहीं ठहरना मुश्किल हो गया है. हर जगह गंदगी दिख रही है. गंदगी की बदबू से स्टेशन पर यात्रियों को थोड़ी देर ठहरना भी मुश्किल हो गया है.
गंदगी के चलते यात्री नल का पानी नहीं पी रहे हैं. यह स्थिति करीब डेढ़ माह से बनी हुई है. कल तक स्टेशन पर सफाई कर्मी था, पर अब कर्मियों की संख्या में कटौती एवं सफाई कर्मी की नियुक्ति बंद कर दिये जाने के चलते साफ-सफाई की समस्या गंभीर बन गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement