Advertisement
नपं की ओर से जलनिकासी की व्यवस्था नहीं
सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय से सटे विश्वनाथपुर चौक के समीप नाले के बीच में गाड़ा गया चापाकल सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार का जीवंत उदाहरण है. स्थानीय लोग हो या रास्ते से गुजरने वाले राहगीर, इसको देख कर हंस पड़ते हैं. सरकारी योजना की राशि को लूट-खसोट करने की नीयत से तमाम नियम-कानून को ताक […]
सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय से सटे विश्वनाथपुर चौक के समीप नाले के बीच में गाड़ा गया चापाकल सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार का जीवंत उदाहरण है. स्थानीय लोग हो या रास्ते से गुजरने वाले राहगीर, इसको देख कर हंस पड़ते हैं. सरकारी योजना की राशि को लूट-खसोट करने की नीयत से तमाम नियम-कानून को ताक पर रख कर चापाकल के पाइप के बीच नगर पंचायत, डुमरा ने नाले का निर्माण करा दिया है.
बच्चों के सामने पेयजल की समस्या
उक्त नाला के ठीक सामने प्राथमिक विद्यालय, विश्वनाथपुर हैं. स्कूल में चापाकल की सुविधा नहीं है. इस कारण स्कूल के बच्चे व मिड-डे मिल योजना का भोजन बनाने के लिए इसी चापाकल का उपयोग होता था. नाला निर्माण के वक्त स्थानीय लोग, अभिभावक व स्कूल के शिक्षकों ने चापाकल से हटा कर नाला निर्माण कराने का आग्रह किया था, किंतु ऐसा नहीं किया गया. चापाकल के दोनों किनारे पर नाले का निर्माण करा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement