फोटो नंबर- 16 सड़क पर जल रहा टायर, 17 बंद दुकानें– जेनरेटर संचालकों को लाभ पहुंचाने के लिए बिजली में कटौती — विद्युत विभाग के प्रति व्यवसायियों में आक्रोश मेजरगंज : प्रखंड मुख्यालय में बिजली आपूर्ति की बदतर व्यवस्था के विरोध में स्थानीय व्यवसायियों ने रविवार को बाजार बंद कराया. विश्वकर्मा चौक, महावीर चौक व चकबंदी चौक के साथ प्रखंड चौक तक की दुकानें बंद रही. सुबह से 11 बजे तक बंद का असर देखा गया. इस दौरान जगह-जगह टायर जला कर व्यवसायियों ने प्रदर्शन करने के साथ बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. विभाग के प्रति यहां के व्यवसायियों में काफी आक्रोश देखा गया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व संजय रस्तोगी, मनोज कुमार, पिंटू जायसवाल, सोनू कुमार, देवेश चौधरी, सोनू गुप्ता, मोहन अरमान व प्रदीप गुप्ता कर रहे थे. — जेनेरेटर वालों से सांठ-गांठ व्यवसायियों का कहना था कि बिजली की आंच मिचौली से वे परेशान हैं. शाम से रात 11 बजे तक प्रत्येक घंटे के अंतराल पर एक घंटा बिजली कटौती की जाती है. 11 बजे के बाद संबंधित बिजली कर्मी बिजली आपूर्ति बंद कर सो जाते हैं. यही कारण है कि सुबह छह बजे तक बिजली नहीं रहती है. लोगों का कहना था कि बिजली कर्मियों की जेनेरेटर संचालकों से मिली-भगत है. इसी कारण खास कर शाम में अनियमित बिजली आपूर्ति की जाती है. ताकि जेनेरेटर संचालकों का कारोबार प्रभावित न हो. — बाजार बंद की खबर नहींसीओ अमरनाथ चौधरी व थानाध्यक्ष रामानंदन प्रसाद ने बताया कि बाजार बंद की कोई पूर्व सूचना लिखित या मौखिक रूप से नहीं दी गयी थी. व्यवसायियों ने बाजार बंद रखा और खुद समाप्त कर लिया.
BREAKING NEWS
बदतर बिजली व्यवस्था के विरोध में बाजार बंद
फोटो नंबर- 16 सड़क पर जल रहा टायर, 17 बंद दुकानें– जेनरेटर संचालकों को लाभ पहुंचाने के लिए बिजली में कटौती — विद्युत विभाग के प्रति व्यवसायियों में आक्रोश मेजरगंज : प्रखंड मुख्यालय में बिजली आपूर्ति की बदतर व्यवस्था के विरोध में स्थानीय व्यवसायियों ने रविवार को बाजार बंद कराया. विश्वकर्मा चौक, महावीर चौक व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement