रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय के नजदीक शनिवार को अज्ञात ट्रक से कुचल कर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं बाइक के पीछे बैठा एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी बरहेता गांव निवासी राजू साह को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. मृतक किशन साह(19 वर्ष) रून्नी गांव निवासी राम सागर साह का पुत्र था.
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह, सअनि विनोद राम पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इस संबंध में जख्मी राजू साह के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. राजू ने बताया है कि वह अपने साला किशन के साथ हीरो पैशन प्रो बाइक पर सवार होकर डीजल लाने पेट्रोल पंप जा रहा था. सामने आये एक व्यक्ति को बचाने के दौरान सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. खून से लथपथ किशन को इलाज के लिए पीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. स्थानीय मुखिया विजय कुमार पासवान की मौजूदगी में बीडीओ नीरज आनंद ने मृतक के परिजन को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये प्रदान किये. मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रुपये दिये.