— नाहर चौक के पास सड़क किनारे मिली थी नवजात– एनआरसी ने किया था एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर– मेहसौल पुलिस ने नहीं लिया सनहा, तो नहीं हुई रेफर की प्रक्रियासीतामढ़ी : नगर के सटे नाहर चौक के पास गुरुवार की सुबह सड़क किनारे मिली नवजात बच्ची की शुक्रवार की सुबह इलाज के क्रम में मौत हो गयी. चाइल्ड लाइन के कर्मी मुकेश कुमार एवं रंजीत कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बच्ची को चोटे भी आयी थी. एनआरसी ने इसी बात को ध्यान में रख कर उक्त नवजात को प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर किया था. पुलिस ने भी बच्ची की जिंदगी बचाने में कोताही बरती और मेहसौल ओपी पुलिस लिखित आवेदन के बाद सनहा की प्रति देने में देर कर दी थी, जिससे बच्ची का ससमय इलाज शुरू नहीं हो सका. मेहसौल पुलिस ने चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि को शाम तक इंतजार करने को कहा गया था. सनहा के प्रति के अभाव में गुरुवार मुजफ्फरपुर रेफर नहीं किया जा सका. सुबह बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर एनआरसी के महिला कर्मियों द्वारा दी गयी सूचना पर वे लोग आकर बच्ची को नजदीकी डॉ संजय कुमार के यहां भरती कराया गया. इलाज शुरू होने के दौरान ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि ने मेहसौल ओपी से अनुमति लेकर नवजात को दफना दिया.
BREAKING NEWS
… और दम तोड़ गयी वो नन्ही जान
— नाहर चौक के पास सड़क किनारे मिली थी नवजात– एनआरसी ने किया था एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर– मेहसौल पुलिस ने नहीं लिया सनहा, तो नहीं हुई रेफर की प्रक्रियासीतामढ़ी : नगर के सटे नाहर चौक के पास गुरुवार की सुबह सड़क किनारे मिली नवजात बच्ची की शुक्रवार की सुबह इलाज के क्रम में मौत हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement