20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएनबी लूटकांड के आरोपित समेत तीन शातिर गिरफ्तार

सीतामढ़ी : बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर चुके तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी सीमा पर स्थित मझकोटवा चौक से बुधवार को हुई है. इनमें मेजरगंज थाना क्षेत्र के बराही हरिराम गांव निवासी आनंद वर्धन सिंह भी शामिल है. पंजाब नेशनल […]

सीतामढ़ी : बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर चुके तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी सीमा पर स्थित मझकोटवा चौक से बुधवार को हुई है. इनमें मेजरगंज थाना क्षेत्र के बराही हरिराम गांव निवासी आनंद वर्धन सिंह भी शामिल है. पंजाब नेशनल बैंक के 30 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस को उसकी दो साल से तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
बता दें कि दो जुलाई 2013 को पीएनबी के 30 लाख रुपये लूटने के क्रम में मैनेजर रामस्वार्थ राम की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. वहीं बीमा कंपनी के विकास अधिकारी वरुण कुमार गोली लगने से घायल हो गये थे. मामले में पुलिस आनंद को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी.
आनंद की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने एक टीम का गठन किया. इसमें सोनबरसा, बैरगनिया, सुप्पी व मेजरगंज थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल, संजीवन कुमार, सुमन मिश्र व रामनंदन प्रसाद शामिल थे. टीम को सूचना मिली कि आनंद कुछ साथियों के साथ 14 जुलाई को भारतीय सीमा पार कर किसी घटना को अंजाम देने वाला है. दो बाइक पर सवार होकर आनंद अपने साथी राकेश व केशव के साथ भारतीय सीमा पार कर मझकोटवा चौक पर रुका था. इस दौरान एसटीएफ के डीएसपी आशीष आनंद व बैरगनिया पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया. आनंद के दोनों साथियों की पहचान राकेश व केशव झा के रूप में हुई है.
मेजरगंज के माधोपुर गांव निवासी राकेश सिंह, आर्म्स एक्ट के एक मामले में फरार चल रहा था. वहीं रीगा थाना क्षेत्र के रीगा पंछोर गांव निवासी केशव झा अपहरण के एक मामले में जेल जाने के बाद चार दिन पूर्व जमानत पर बाहर निकला था.
कई थानों में लूट के मामले दर्ज
तलाशी के दौरान केशव के बाइक के टूल बॉक्स से पुलिस ने एक पिस्टल बरामद किया है.बताया जाता है कि तीनों पर सीतामढ़ी के विभिन्न थानों के अलावा शिवहर व मुजफ्फरपुर में भी लूट के मामले दर्ज हैं. बुधवार को औराई पुलिस ने भी आकर तीनों से पूछताछ की. पुलिस उसके आपराधिक रिकार्ड को खंगाल रही है. थानाध्यक्ष ने इस बाबत फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें