11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर भी लग गया, नहीं मिली बिजली

— परसौनी प्रखंड के फलहारी टोला का हाल — बीपीएल वालों के घरों में वर्षों पूर्व लगे मीटर व बोर्ड हो रहे खराब सीतामढ़ी : जिले में कई ऐसे गांव हैं, जहां पोल व तार के अलावा ट्रांसफॉर्मर भी लगा दिया गया है, लेकिन अब तक बिजली की आपूर्ति नहीं की गयी है. ऐसे गांवों […]

— परसौनी प्रखंड के फलहारी टोला का हाल — बीपीएल वालों के घरों में वर्षों पूर्व लगे मीटर व बोर्ड हो रहे खराब सीतामढ़ी : जिले में कई ऐसे गांव हैं, जहां पोल व तार के अलावा ट्रांसफॉर्मर भी लगा दिया गया है, लेकिन अब तक बिजली की आपूर्ति नहीं की गयी है. ऐसे गांवों के लोगों को बिजली सुविधा तब और बेचैनी बढ़ा देती है जब बगल के गांव व टोला में बिजली की सुविधा उपलब्ध देखते हैं. पोल व तार लगाये जाने के बावजूद बिजली की आपूर्ति से वंचित गांवों में परसौनी प्रखंड की कठौर पंचायत का बैकुंठपुर उर्फ फलहारी टोला भी शामिल है. — शिकायत कर थक चुके ग्रामीण ग्रामीण रामाज्ञा राय समेत अन्य लोग डीएम व विद्युत कार्यपालक अभियंता से अब तक कई बार शिकायत कर चुके हैं. बावजूद उनके टोला में बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं की गयी. श्री राय बताते हैं कि तीन वर्ष पूर्व टोला में पोल व तार लगा. बाद में दो ट्रांसफॉर्मर भी लग गया. उस दौरान कहा गया था कि बिजली की आपूर्ति शीघ्र की जायेगी. बताया कि बीपीएल की श्रेणी में आने वाले लोगों के घरों में मीटर व बोर्ड भी लगा दिया गया है. बिजली आपूर्ति के अभाव में यह सब खराब हो रहा है. श्री राय ने बताया कि 11 हजार वोल्ट के तार से कनेक्शन कर कठौर गांव में बिजली की आपूर्ति की जा रही है, जबकि उनके टोला में नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें